Khabarwala 24 News New Delhi : INDW vs BANW T20 Asia Cup 2024 भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। 26 जुलाई को रंगिरि दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
INDW vs BANW T20 Asia Cup 2024 इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए महज 81 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 11 ओवर में ही हासिल कर लिया। फाइनल में भारतीय टीम का सामना श्रीलंका से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को तीन विकेट से पराजित किया। टूर्नामेंट का फाइनल 28 जुलाई को खेला जाएगा।
राधा-रेणुका की कातिलाना गेंदबाजी (INDW vs BANW T20 Asia Cup 2024)
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सबसे ज्यादा 32 रन बनााए। इसके अलावा शोर्ना अख्तर (नाबाद 19 रन) ही दोहरे अंकों में पहुंच सकी। भारत की ओर से तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर राधा यादव ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
स्मृति मंधाना ने जड़ी तूफानी फिफ्टी (INDW vs BANW T20 Asia Cup 2024)
भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें 9 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा। वहीं शेफाली वर्मा 26 रन पर नाबाद रहीं। शेफाली ने 28 गेंदों की पारी में 2 चौके लगाए। इन दोनों ने धांसू बल्लेबाजी करके बांग्लादेश को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर के महीने में बांग्लादेशी धरती पर होने वाले वूमेन्स टी20 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम है।