Khabarwala 24 News New Delhi : INDW vs NZW T20 World Cup 2024 महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में ही भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए, जिन्होंने 15 रन की पारी खेली। ईडन कार्सन ने टीम इंडिया को शुरुआती झटके दिए. किसी भी विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप ना होना टीम इंडिया की इस मैच में हार का एक बड़ा कारण बना।
टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय (INDW vs NZW T20 World Cup 2024)
इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 15 ओवर तक 109 रन बनाए थे, लेकिन आखिरी 5 ओवरों में कप्तान सोफी डिवाइन और अन्य बल्लेबाजों ने मिलकर तेजतर्रार अंदाज में बैटिंग की। कप्तान सोफी ने 36 गेंद में 57 रन की पारी खेलकर कीवी टीम को 160 रन का स्कोर हासिल करने में योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए रेणुका सिंह ने 2 विकेट, अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना ने एक-एक विकेट झटका।
भारत महज 102 रन पर ऑलआउट (INDW vs NZW T20 World Cup 2024)
जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही टीम ने 42 रन के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था। मिडिल ऑर्डर में जेमिमा रोड्रीगेज और रिचा घोष भी क्रमशः 13 और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 75 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। भारत ने बाकी 5 विकेट अगले 27 रन के अंदर गंवा दिए थे।
6 अक्टूबर को पाक से अगला मैच (INDW vs NZW T20 World Cup 2024)
न्यूजीलैंड के रोजमैरी मायर और लिया टाहूहू ने गेंदबाजी में कहर बरपाया। रोजमैरी ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 4 विकेट चटकाए। दूसरी ओर लिया ने भी 3 विकेट झटके। अब टीम इंडिया को अगला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना है। जहां भारत पहला मैच 58 रन से हार गया है। वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 31 रनों से रौंदा था।