Sunday, December 22, 2024

INDW vs PAKW T20 ASIA CUP 2024 टीम इंडिया की शानदार जीत, सात विकेट से हराया, भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान नतमस्तक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : INDW vs PAKW T20 ASIA CUP 2024 वीमेन एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने शानदार आगाज किया है।टीम इंडिया ने पाकिस्तान की महिला टीम को सात विकेट से हरा दिया। भारतीय महिला गेंदबाजों का सामना पाकिस्तानी टीम न कर सकी और 108 रन पर आल आउट हो गई।शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की आतिशी बल्लेबाजी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। शानदार गेंदबाजी करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय (INDW vs PAKW T20 ASIA CUP 2024)

श्रीलंका के डमबुल्ला स्टेडियम में खेले गए इस एशिया कप के इस मैच में पाकिस्तान की कप्तान निदा डार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन उनका यह फैसला नुकसानदायक साबित हुआ। भारतीय महिला गेंदबाजों ने सलामी जोड़ी को जल्द ही पैवेलियन भेज दिया।

सिद्रा अमीन ने पिच पर ठहरकर रन बनाने की कोशिश की लेकिन रेनुका सिंह की गेंद पर राधा यादव ने कैच पकड़ लिया। सिद्रा अमीन ने 35 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौक्कों की सहायता से 25 रन बनाएं। इसके बाद तुबा हसन ने तीन चौक्कों की सहायता से 19 गेंदों पर 22 रन बनाएं। निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आईं फातिमा सना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद का सामना कर 22 रन बनाएं। दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे और वह खड़ी ही रह गईं। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट चटकाए तो रेनुका सिंह, पूजा वस्त्राकर और श्रेयांका पाटिल ने दो-दो विकेट लिए।

सलामी जोड़ी ने जीत तक पहुंचाया (INDW vs PAKW T20 ASIA CUP 2024)

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ओर स्मृति मंधाना ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के पास पहुंचा दिया। शेफाली वर्मा 29 गेंद खेलकर 40 रन बनाईं। शेफाली ने छह चौक्के और एक सिक्सर लगाया। शेफाली को सैयदा अरुब शाह ने बोल्ड किया। स्मृति मंधाना ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाया।

इसमें नौ चौक्के शामिल रहे। मंधाना भी सैयदा अरुब शाह की शिकार बनीं। सैयदा की गेंद पर आलिया रियाज़ ने उनको कैच आउट किया। दयालम हेमलता ने 14 रन बनाया। हरमनीप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने जीत के लक्ष्य को पार कराया। हरमनप्रीत कौर नाबाद पांच रन तो जेमिमा नाबाद 3 रन बनाएं। टीम इंडिया ने 14.1 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 109 रन बना पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। अरुब शाह को दो विकेट मिले तो नशरा संधु ने एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles