Khabarwala 24 News New Delhi : INDW vs SAW एक तरफ T20 World Cup में भारतीय पुरुष टीम जीत के साथ सुपर 8 में अपनी जगह बना चुकी हैं।
वहीं भारतीय महिला टीम भी ODI में अपनी पहली जीत का झंडा गाढ़ चुकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच यह चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जहां भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत की स्टार बल्लेबाज समृति मंदाना ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और अपने करियर में एक और कीर्तिमान जोड़ लिया।
स्मृति मंधाना बनीं प्लेयर ऑफ द मैच (INDW vs SAW)
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के पहले ODI में अपने शतक से शानदार जीत दिलाई। जहां 99 पर ही 5 विकेट गवां चुकी भारतीय टीम को स्मृति के शतक ने वापस ट्रैक पर लाया और दक्षिण अफ्रीका को 266 का लक्ष्य दिया। इस मैच के द्वारा उन्होंने 116 गेंद पर अपने वनडे करियर का छठवां और ओवरऑल अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां शतक लगाया। इसके साथ ही मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 117 रन की पारी में मंधाना ने 92.13 के स्ट्राइक रेट से 127 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से जड़े।
37.4 ओवर में 122 रन पर ही सिमटी (INDW vs SAW)
इससे पहले के शतक मंधाना ने विदेशी जमीन पर जड़े है। अपने घर में मंधाना का यह पहला वनडे शतक है लेकिन दक्षिण अफ्रीका इस लक्ष्य को हासिल करने में नाकामियाब रही और 37.4 ओवर में 122 रन में ही सिमट गई। इस कारण भारत ने अपना पहला वनडे 143 रन से जीता। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 19 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जून से 9 जुलाई तक भारत के दौरे पर है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय महिला टीम के साथ तीनों फॉर्मेट के मैच एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 खेलेगी।
अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई भारतीय (INDW vs SAW)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। शुरुआत से ही शेफाली शर्मा(7) दयालन हेमलता (12) कप्तान हरमनप्रीत कौर (10), जेमिमा रॉड्रिग्स (17) और विकेटकीपर ऋचा घोष (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ 81 रन की साझेदारी बनाई। जोकि अयाबोंगा खाका ने दीप्ति के विकेट से तोड़ी। दीप्ति ने 48 गेंद में तीन चौके की मदद से 37 रन बनाए। इसके बाद मंधाना ने पूजा वस्त्राकर के साथ 58 रन की साझेदारी निभाई।
117 रन बनाकर पवेलियन लौटी मंधाना (INDW vs SAW)
इसके बाद मंधाना को आखिरकार मसाबाता क्लास ने कप्तान सुने लूस के हाथों कैच कराया। वह 12 चौके और एक छक्के के साथ 117 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इसके अलावा पूजा ने 42 गेंद में तीन चौके की मदद से 31 रन और आशा शोभना आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। राधा यादव छह रन बनाकर आउट हुईं।
वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से अयाबोंगा खाका ने तीन और मसाबात क्लास ने दो विकेट लिए। वहीं, एनेरी डर्कसेन, नोनूकुलूलेको मलाबा और नोंदूमिसो शंगासे को एक-एक विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई (INDW vs SAW)
सूने लूस ने 266 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। वहीं, मारिजाने कैप ने 24 रन और सिनालो जाफ्ता ने 27 रन बनाए। कप्तान एल वोल्वार्ड्ट(4), ताजमिन ब्रिट्स (18), एनेके बोश (5), एनेरी डर्कसेन (1) और नोनदुमिसो (8) रन बनाकर आउट हुईं। मसाबाता क्लास (1) रन बना सकीं। वहीं मलाबा और खाका बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से आशा शोभना ने चार विकेट वहीं दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले। रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
मंधाना का भारत में पहला वनडे शतक (INDW vs SAW)
वह वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दो-दो शतक जड़ चुकी हैं। वनडे करियर का पहला शतक मंधाना ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। इसके बाद दूसरा वनडे शतक उन्होंने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, तीसरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में, चौथा वनडे शतक 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था। मंधाना ने वनडे करियर का पांचवां शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 2022 में लगाया था। वहीं 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंधाना ने 104.65 के स्ट्राइक रेट से 129 गेंद में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 135 रन की पारी खेली थी।