Saturday, December 14, 2024

INDW vs UAEW T20 ASIA CUP सेमिफाइनल में जगह पक्की करने और यूएई को रौंदने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला टीम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : INDW vs UAEW T20 ASIA CUP महिला एशिया कप 2024 का पांचवां मुक़ाबला भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच खेला जाएगा। इस समय ग्रुप ए की अंक तालिका में भारत शीर्ष पर है जबकि यूएई को इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत का इंतज़ार है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान को एक एकतरफा मुकाबले में 35 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दी थी।

वहीं एशिया कप से पहले भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के साथ तीन टी 20 मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त की थी। यूएई और नेपाल के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया था। हालांकि उस मैच में यूएई को नेपाल के हाथों छह विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी।

मंधाना और ओझा साबित हो सकती प्रमुख खिलाड़ी (INDW vs UAEW T20 ASIA CUP)

स्मृति मंधाना इस समय बेहतरीन लय में हैं और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मैच में भी उन्होंने 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पिछले 10 टी20 मैच में मंधाना ने 41.43 की औसत से 290 रन बनाए हैं। ऐसे में रविवार को भारतीय टीम मंधाना से इसी लय को बरक़रार रखने की उम्मीद करेगी। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मैच में पूजा वस्त्रकर ने शुरुआती झटके देकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी थी। यूएई के बल्लेबाज़ी क्रम की सबसे मज़बूत कड़ी उनकी कप्तान ईशा ओझा हैं। ऐसे में वस्त्राकर और ओझा की टक्कर भी देखने लायक होगी।

टीम नेपाल के सामने चुनौती पेश नहीं कर पाई यूएई (INDW vs UAEW T20 ASIA CUP)

यूएई की कप्तान ओझा नेपाल के ख़िलाफ़ पहले मैच में रन आउट हो गई थीं जिस वजह से उनकी टीम नेपाल के सामने बल्लेबाज़ी में कोई चुनौती पेश नहीं कर पाई। ओझा ने अच्छी शुरुआत करते हुए दो चौके लगाए थे लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाईं। हालांकि वह ख़ुद भी इस समय अच्छी लय में हैं और श्रीलंका के ख़िलाफ़ टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर में वह अपने हरफ़नमौला प्रदर्शन की बदौलत अपनी टीम को जीत की दहलीज़ की ओर भी ले गई थीं। ओझा ने पिछले 10 टी 20 में 37.25 की औसत से 298 रन बनाए हैं।

INDW vs UAEW की टीम इलेवन कुछ ऐसी रहेगी (INDW vs UAEW T20 ASIA CUP)

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता।

यूएई : इशा ओझा (कप्तान), मेहक ठाकुर, एमिली थॉमस, ऋणीता रजीत, ऋतिका रजीत, ऋषिता रजीत, कविशा एगोडगे, लावण्या केनी, सुरक्षा कोट्टे, ख़ुशी शर्मा, तीर्था सतीश, समायरा धरनीधरका, इंदुजा नंदकुमार, वैष्णवी महेश, हीना होतचंदानी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles