Income tax News Khabarwala 24 News Hapur: आयकर विभाग की आई एम एस ग़ाज़ियाबाद में ई- वेरिफ़िकेशन को लेकर बैठक हुई । जिसमें आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश शिशिर झा, सुषमा सिंहल, मनीष, अंकित शुक्ला, सुनीता बैसला कमिश्नर कानपुर आदि अधिकारियों ने ई-वेरीफिकेशन की जानकारी दी
हापुड़ स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता को आयकर प्रधान आयुक्त उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व जल्द ही एक कार्यशाला हापुड में आयोजित होगी । पैन कार्ड में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। इसके साथ ही कहा कि ज़मीन की रवरीद व बिक्री पर आ रहे नोटिस को ई वेरिफिकेशन पर जानकारी मिले।
इस बैठक में हापुड से व्यापारी नेता विजय अग्रवाल, हापुड़ स्माल स्कैल एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन गुप्ता व गौरव मित्तल व वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष शर्मा व अन्य सी ए ने भाग लिया।