Khabarwala 24 News New Delhi : Innovation and efficiency Achievement भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को ब्रिटेन के लंदन स्थित सेंट्रल बैंकिंग (Central Banking) की ओर से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। अवार्ड 2025 के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को बधाई दी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरबीआई की पोस्ट को कोट करते हुए लिखा कि यह सराहनीय उपलब्धि है, जो शासन में इनोवेशन और दक्षता को दिखाती है। पीएम मोदी ने आगे लिखा कि डिजिटल इनोवेशन भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत बना रहा है। जिससे बड़ी संख्या में लोगों का जीवन सशक्त हो रहा है।
इंटरनल व एक्सटर्नल प्रोसेस में बदलाव (Innovation and efficiency Achievement)
आरबीआई को ‘प्रवाह’ (Pravaah) और ‘सारथी’ (Saarathi) नामक अपनी डिजिटल इनिशिएटिव के लिए सम्मानित किया गया, जिन्हें सेंट्रल बैंक की इन-हाउस डेवलपर टीम की ओर से डेवलप किया गया था। पुरस्कार समिति ने स्वीकार किया कि कैसे इन डिजिटल इनिशिएटिव ने पेपर-बेस्ड सबमिशन के इस्तेमाल को कम कर दिया है, जिससे आरबीआई की इंटरनल और एक्सटर्नल प्रोसेस में बदलाव आया है।
साल 2023 में लॉन्च हुआ था सारथी (Innovation and efficiency Achievement)
जनवरी 2023 में लॉन्च किए गए सारथी ने आरबीआई के इंटरनल वर्कफ्लो को डिजिटल कर दिया, जिससे कर्मचारी सुरक्षित रूप से दस्तावेजों को जमा और शेयर कर सकते हैं। इससे रिकॉर्ड मैनेजमेंट में सुधार आया है। साथ ही कर्मचारी रिपोर्ट और डैशबोर्ड के माध्यम से डेटा एनालिसिस कर सकते हैं। सारथी ने प्रोसेस को ऑटोमैटिंग करके आरबीआई को ऑपरेशनल दक्षता बढ़ाने में मदद की है।
साल 2024 में लॉन्च हुआ था सारथी (Innovation and efficiency Achievement)
जहां पहले आरबीआई के कई विभाग मैनुअल और डिजिटल प्रोसेस के मिक्स पर निर्भर थे। वहीं सारथी केंद्रीय बैंक की जानकारी के लिए एक यूनिफाइड ग्लोबल रिपॉजिटरी बनाता है। मई 2024 में प्रवाह लॉन्च किया गया, जो एक्सटर्नल यूजर्स के लिए आरबीआई को रेगुलेटरी एप्लीकेशन पेश करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। प्रवाह ने अब तक 70 से ज्यादा अलग-अलग रेगुलेटरी एप्लीकेशन को डिजिटल बना दिया है। यह आरबीआई के 9 विभागों के काम में मदद करता है।