खबरwala 24 न्यूज : प्रतापगढ़ जिले के अंतू थाना क्षेत्र में चिलबिला से अमेठी मार्ग पर पारा हमीदपुर कामापुर मोड़ के पास शनिवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से कार सवार प्रयागराज जनपद में तैनात एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़े गए। वह कार में सवार होकर रायबरेली जा रही थी। जहां उन्हें गैंगस्टर कोर्ट में गवाही देनी थी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृतक पुलिस निरीक्षक की पहचान प्रयागराज कोतवाली में तैनात अमर सिंह रघुवंशी के रूप में हुई है। अंतू थाने के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, शनिवार सुबह हुई भीषण टक्कर में कार और ट्रक दोनों पलट गए। उन्होंने बताया कि हादसे में कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कि गेट काटकर शव को बाहर निकला गया। मृतक पुलिस निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी (55) अमेठी के गंगागंज नगर के निवासी थे। वह अदालत में गवाही देने के लिए प्रयागराज से रायबरेली जा रहे थे।