Monday, December 23, 2024

Instagram New Algorithm इंस्टाग्राम के इन 5 नए रूल्स ने टेंशन बढ़ाई ! सोच-समझकर करना रीपोस्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Instagram New Algorithm इंस्टाग्राम ने अपने सिस्टम में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। लोकप्रिय फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने अपने एल्गोरिदम को अपडेट किया है, जिसके तहत जल्द ही कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी ओरिजिनल कंटेंट को ज्यादा तरजीह देगी, जबकि डुप्लीकेट कंटेंट पोस्ट करने वालों को रीच कम हो सकती है। अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आपको नए एल्गोरिदम के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर गलत असर डाल सकती है।

नए एल्गोरिदम की जानकारी दी (Instagram New Algorithm)

सोशल मीडिया कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए एल्गोरिदम की जानकारी दी है। छोटे कंटेंट क्रिएटर्स को इसका सबसे बड़ा फायदा मिलेगा। अगर आपने पुरानी पोस्ट को रीपोस्ट किया तो ऐसा करने का फायदा नहीं मिलेगा। इंस्टाग्राम के रिकमंडेशन सिस्टम और ओरिजनल कंटेंट में बदलाव होने से यूजर्स के अकाउंट पर क्या असर होगा आइए चलिए जानते हैं?

पांच बड़े होंगे बदलाव (Instagram New Algorithm)

डुप्लिकेट कंटेंट (Instagram New Algorithm)

कंपनी ने ऐलान किया कि वो रिकमेंडेशन में से रीपोस्ट किए पोस्ट को हटने जा रही है। यह ऐलान उनके लिए है जो दूसरे के अकाउंट के पोस्ट को बार-बार रीपोस्ट करते हैं। अब अगर किसी ने 30 दिन की समयसीमा में किसी और का बनाया हुआ कंटेंट 10 बार से ज्यादा शेयर किया तो उसे रिकमंडेशन में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी दूसरे यूजर्स को आपका शेयर किया पोस्ट इंस्टाग्राम फीड पर नजर नहीं आएगा। डुप्लिकेट कंटेंट पोस्ट करने के 30 दिन बाद नए सिरे से रिकमंडेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी।

पोस्ट को रीपोस्ट करना (Instagram New Algorithm)

 

इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट करने वाले अकाउंट का भी दायरा कम होगा। जो पोस्ट रीपोस्ट किया जाएगा उसे शेयर करने वाले ओरिजनल अकाउंट को ही रिकमंडेशन में दिखाया जाएगा। यह रीपोस्ट को सिर्फ तभी रिप्लेस करेगा जब कुछ नया कंटेंट होगा। यह बदलाव केवल रिकमंडेशन के लिए हैं।

ओरिजनल कंटेंट क्रिएटर का लेबल (Instagram New Algorithm)

इंस्टाग्राम यह भी चाहता है कि उसके प्लेटफॉर्म पर ओरिजनल कंटेंट क्रिएटर का लेबल दिया जाए। जिस अकाउंट से ओरिजनल कंटेंट शेयर किया गया उसे लेबल मिलेगा और ये लेबल रीपोस्ट किए पोस्ट भी नजर आएगा। इससे सबको पता रहेगा कि असल में ओरिजनल कंटेंट किसका है।

सेलिब्रेटी फैन पेज

जो लोग हिट पाने के लिए ऑर्गेनाइजेशन के फोटो शेयर करते हैं, या इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेटी फैन पेज या अकाउंट के लिए अलग-अलग सोर्स से फोटो इकट्ठा करने वालों की भी खैर नहीं है। ऐसे सभी लोगों को कंपनी पोस्ट पब्लिश करने से पहले दो बार चेतावनी देगी, क्योंकि ऐसा करने से वो रिकमंडेशन फीड में नहीं जा पाएंगे।

छोटे क्रिएटर्स को मौका

इंस्टाग्राम के नए एल्गोरिदम का सबसे बड़ा फायदा छोटे क्रिएटर्स को मिलेगा। जिन लोगों के कम फॉलोअर्स होते हैं उन्हें इंस्टाग्राम आगे बढ़ने का पूरा मौका देगा. पहले खासतौर रील्स के मामले में देखा जाता था कि अकाउंट के फॉलोअर्स कैसे देखते हैं। इसी के बेस पर पोस्ट रिकमंडेशन कंटेंट में आती थी, लेकिन अब छोटे कंटेंट क्रिएटर्स के पोस्ट छोटी ऑडियंस को नजर आएंगे, जिसका क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles