Wednesday, February 26, 2025

International Masters League सचिन तेंदुलकर ने खेली तूफानी पारी, इंडिया मास्टर्स की टीम को दिलाई बड़ी जीत

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : International Masters League इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के तीसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने एकतरफा जीत हासिल की। सचिन तेंदुलकर की तूफानी पारी ने इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ जीत की नींव रखी। वहीं, गुरकीरत सिंह मान ने भी एक दमदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत तक पहुंचाया। इंडिया मास्टर्स ने इससे पहले शुरुआती मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स को हराया था। इंडिया मास्टर्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ।

132 रन ही बना सकी इंग्लैंड मास्टर्स की टीम (International Masters League)

इंग्लैंड मास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना सकी। इस दौरान डैरेन मैडी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। वहीं, टिम एम्ब्रोस ने 23 रनों का योगदान दिया। क्रिस स्कोफील्ड ने भी 18 रन बनाए। दूसरी ओर, इंडिया मास्टर्स के लिए धवल कुलकर्णी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा विनय कुमार को 1 सफलता मिली।

तेंदुलकर-गुरकीरत मान की तूफानी पारियां (International Masters League)

133 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर और गुरकीरत मान ने इंडिया मास्टर्स की टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 43 गेंदों पर 75 रन जोड़े। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 21 गेंदों पर 161.90 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। दूसरी ओर गुरकीरत मान ने 35 गेंदों पर 180 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 63 रन ठोके। गुरकीरत ने पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।

दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर टीम (International Masters League)

इनके अलावा युवराज सिंह ने भी 14 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। युवराज ने इस दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। बता दें, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में कुल 6 टीमें खेल रही हैं। इंडिया मास्टर्स फिलहाल 2 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। वहीं, वेस्टइंडीज मास्टर्स अपना पहला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। इनके अलावा बाकी किसी भी टीम का फिलहाल खाता नहीं खुला है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles