Saturday, March 29, 2025

Intra Circle Roaming खुशखबरी! अब पहाड़ों पर भी मिलेगी जबरदस्त कनेक्टिविटी, 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन खत्म

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Intra Circle Roaming देश के 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए DoT यानी दूरसंचार विभाग खुशखबरी लेकर आया है। अब आप देश के किसी भी रिमोट एरिया में चले जाएंगे तो भी आपको मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। चाहे आप किसी भी किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम क्यों न इस्तेमाल करते हों, आपको नेटवर्क कनेक्टिविटी में दिक्कत नहीं आएगी। दूरसंचार विभाग ने रिमोट एरिया के लिए इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) शुरू की है, जिसके जरिए मोबाइल यूजर्स को किसी भी रिमोट एरिया में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मुहैया करा रही टेलीकॉम (Intra Circle Roaming)

क्या है ICR? : आपने नेशनल और इंटरनेशनल रोमिंग के बारे में सुना होगा। देश में एक टेलीकॉम सर्किल का सिम इस्तेमाल करने को नेशनल रोमिंग कहते हैं। पहले रोमिंग में इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल के लिए चार्ज देना पड़ता था। टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को अब फ्री नेशनल रोमिंग की सुविधा मुहैया करा रही हैं।

इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, देश से बाहर इस्तेमाल (Intra Circle Roaming)

वहीं, इंटरनेशनल रोमिंग में यूजर अपने मोबाइल नंबर पर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल, SMS और डेटा की सुविधा देश से बाहर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस एक्टिवेट करना पड़ता है, जो चार्जेबल है।

इंट्रा सर्किल रोमिंग मतलब मोबाइल सर्विसेज का इस्तेमाल (Intra Circle Roaming)

इंट्रा सर्किल रोमिंग का मतलब है एक ही टेलीकॉम सर्किल में एक मोबाइल ऑपरेटर का सिम इस्तेमाल करने वाला यूजर दूसरे मोबाइल ऑपरेटर के नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सेवाओं का लाभ (Intra Circle Roaming)

उदाहरण के तौर पर आप किसी ऐसे रिमोट एरिया में हैं जहां केवल Jio का नेटवर्क आता है और आपके पास BSNL का सिम कार्ड है, तो आप जियो के मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

डिजिटल भारत निधि फंडेड टावर्स से मिलेगी सुविधा (Intra Circle Roaming)

दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मिलकर इंट्रा सर्किल रोमिंग सुविधा मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध कराई है। हालांकि, यह सुविधा केवल डिजिटल भारत निधि द्वारा लगाए गए मोबाइल टावर से ली जा सकेगी। आपातकाल स्थिति में टेलीकॉम ऑपरेटर्स यूजर्स के लिए फ्री इंट्रा सर्किल रोमिंग उपलब्ध कराते हैं।

टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इंट्रा सर्किल रोमिंग ऑन की थी (Intra Circle Roaming)

पिछले दिनों उड़ीसा में आए चक्रवात के दौरान टेलीकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल, जियो, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल ने इंट्रा सर्किल रोमिंग ऑन कर दिया था। लोग किसी भी मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करके मोबाइल सेवाएं ले पा रहे थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles