Wednesday, November 13, 2024

IPhone 14 : सीधे ₹23000 सस्ता हुआ 128GB वाला 5G iPhone, इस डील पर टूट पड़े ग्राहक, 80 हजार में हुआ था लॉन्च

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IPhone 14 खरीदने का प्लान है और एक पैसा वसूल डील तलाश रहे हैं? तो फ्लिपकार्ट पर आपका आईफोन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक पॉपुलर आईफोन मॉडल के सभी कलर वेरिएंट को कम कीमत में बेच रहा है।

हम बात कर रहे हैं iPhone 14 की। भले ही आईफोन 14, आईफोन 15 की तुलना में थोड़ा पुराना है, फिर भी यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है, जो आईओएस डिवाइस पर स्विच करना चाहते हैं। डिजाइन के मामले में आईफोन 14 और 15 में बिल्कुल भी अंतर नहीं है। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो फोन पर तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आप पुराने iPhone 12 में ट्रेड करके 20,000 रुपये तक और iPhone 13 में ट्रेड करके 29,000 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं।

लॉन्च प्राइस से 23 हजार सस्ता मिल रहा फोन (IPhone 14)

बता दें कि ऐप्पल ने 2022 में iPhone 14 को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी। लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर यह मॉडल केवल 56,999 रुपये में मिल रहा है। यानी यह फोन अपने लॉन्च प्राइस से फ्लैट 22,901 रुपये कम में मिल रहा है। लेकिन डील सिर्फ यही खत्म नहीं होती है।फोन पर ढेर सारे बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं, जिनका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं।

एक नजर डालते iPhone 14 की खासियत पर 

आप सोच रहे होंगे कि आपको नए iPhone 15 के बजाय iPhone 14 को क्यों चुनना चाहिए। आखिरकार, Apple ने पहले ही स्मार्टफोन की अपनी नई रेंज लॉन्च कर दी है, और iPhone 15 बेशक सबसे प्रभावशाली है। हालांकि, भले ही iPhone 15 एक रिफ्रेश आईफोन एक्सपीरियंस प्रदान करता है, लेकिन यह iPhone 14 भी कम नहीं है। iPhone 14 अभी भी एक प्रीमियम डिवाइस है और बाजार में कई बेस्ट स्मार्टफोन पर भारी है और इस पर छूट के साथ यह ज्यादा किफायती हो जाता है।

नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट 

दिखने में iPhone 14 हूबहू iPhone 15 जैसा ही है। हालांकि, कंपनी ने नए आईफोन मॉडल को पहले से बेहतर कैमरा क्वालिटी और परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। iPhone 14 मॉडल 5G को सपोर्ट करता है और इसमें 6.1-इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। फोन A15 बायोनिक चिप से लैस है। फोन में नीचे की तरफ चार्जिंग के लिए लाइटनिंग पोर्ट ही है। सेल्फी कैमरा और फेस आईडी रखने के लिए इसमें नॉच मिलता है।

20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है 

फोटोग्राफी की बात करें तो, iPhone 14 में पीछे की तरफ 12-मेगापिक्सेल के दो कैमरे (वाइड + अल्ट्रा-वाइड) शामिल हैं। सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, iOS 17 (अपडेट के लिए एलिजिबल), एयरड्रॉप और अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट्स के साथ कम्पैटिबिलिटी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!