Saturday, March 15, 2025

iPhone 16 Launch Event आज Apple का बड़ा इवेंट, iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max होगा लॉन्च, जान लिजिए कीमत और फीचर्स

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : iPhone 16 Launch Event भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से Apple का एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में बहुप्रतीक्षित iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया जाएगा।

इसके साथ ही Apple Series 10, Apple Ultra 3, और Apple SE model को भी लॉन्च किया जा सकता है। Apple के इस इवेंट की टैग लाइन ‘its Glowtime’ है। इस इवेंट को ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और YouTube पर लाइव देख सकेंगे। YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने Apple चैनल पर जाना होगा।

विजुअल इफेक्ट्स में होगा बदलाव (iPhone 16 Launch Event)

Apple ने अपने इस इवेंट की टैग लाइन Its Glowtime दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट का लोगो आज लॉन्च होने वाले iPhone में विजुअली बदलाव को दर्शाता है। नोटिफिकेशन इफेक्ट्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

iPhone का Apple Intelligence (iPhone 16 Launch Event)

iPhones में ChatGPT-4o का सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा। न्यू iPhone के लिए Apple Intelligence मिलेगा। Apple के इस हैंडसेट में OpenAI का ChatGPT का इंटिग्रेशन भी देखने को मिल सकता है।

iPhone 16 लाइनअप होगी लॉन्च (iPhone 16 Launch Event)

Apple आज के इवेंट में iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च करेगा। इस इवेंट में बीते साल की तरह iPhone 16, iPhone 16 plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा। इन सभी हैंडसेट में न्यू A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सभी मॉडल में खुद का एक यूनिक फीचर भी हो सकता है।

कैमरा डिजाइन में होगा बदलाव (iPhone 16 Launch Event)

iPhone 16 के कैमरा डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है, जो आपको iPhone 11 की याद दिला सकता है। इसमें कैप्सूल टाइप डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह Diagonal Arrangement को रिप्लेस कर देगा। कंपनी कैमरा सेंसर को बेहतर कर सकती है और लो लाइट सेंसर को भी बेहतर बनाएगी।

iPhone 16 सीरीज की कीमत (iPhone 16 Launch Event)

iPhone 16 सीरीज का बेस मॉडल स्टैंडर्ड iPhone 16 होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को कंफर्म नहीं किया है। इसके साथ ही iPhone 15 सीरीज की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles