Saturday, April 5, 2025

Iphone 16 Pro 15000 रुपये सस्ता आईफोन का ये मॉडल, मत करो फेस्टिव सेल का इंतज़ार, लग जाओ अभी लाइन में

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Iphone 16 Pro आपको इस समय iPhone 16 Pro को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है। असल में अगर आप Vijay Sales ऑनलाइन या ऑफलाइन iPhone 16 Pro को खरीदने जा रहे हैं तो आपको 15000 रुपये के आसपास की बचत हो सकती है। इस प्राइस कट के अलावा आपको बेहतरीन बैंक ऑफर भी मिल रहा है। इस समय iPhone 16 Pro को खरीदकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं। इस समय Apple के इस प्रीमियम फोन को खरीदने का आपको बेहतरीन और सुनहरा मौका मिल रहा है।

iPhone 16 Pro पर प्राइस कट (Iphone 16 Pro)

iPhone 16 Pro के 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप 1,19,900 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। यह इस फोन का नॉर्मल प्राइस है। हालांकि, आप इस समय Vijay Sales पर फोन को 1,09,500 रुपये के आसपास की कीमत में खरीद सकते हैं, हालांकि, कीमत को बैंक ऑफर के साथ और कम किया जा सकता है।

HDFC Bank की निकल पड़ी (Iphone 16 Pro)

अगर आप HDFC Bank Debit या Credit Card को इस्तेमाल करते हैं और लेनदेन EMI की ओर से करते हैं तो आपको 4500 रुपये के आसपास की एक्स्ट्रा बचत हो सकती है। इस ऑफर का लाभ लेकर आप iPhone 16 Pro को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर के बाद आप फोन को 1,05,000 रुपये में खरीद सकते हैं।

अन्य बैंक वालों को फायदा (Iphone 16 Pro)

हालांकि, केवल HDFC Bank ही नहीं, अन्य कई बैंकों वालों को भी लाभ मिल रहा है, अगर आपके पास ICICI, Axis या Kotak Bank Credit Card है तो आप लगभग लगभग 3000 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं, इस बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप iPhone 16 Pro को केवल और केवल 1,06,500 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशंस और फीचर (Iphone 16 Pro)

iPhone 16 Pro को कंपनी ने 6.3-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलती है जो 120Hz ProMotion तकनीकी से लैस है। इसके अलावा इस फोन में आपको A18 Pro चिप मिलता है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में आपको एक 48MP का Fusion कैमरा मिलता है।

अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है (Iphone 16 Pro)

इसके अलावा फोन में आपको 48MP का ही अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है और फोन में आपको एक 12MP का टेलीफोटो लेंस भी दिया जा रहा है। फोन में आपको एक 12MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है। इस फोन में आपको यक एक्शन बटन भी मिलता है जिसकी मदद से आप कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles