Khabarwala 24 News New Delhi : iPhone 17 Air आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अब iPhone 17 Air की चर्चा होनी शुरू हो गई है। इस अपकमिंग आईफोन से जुड़ी कई लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे संभावित फीचर्स की जानकारी मिली है।
माना जा रहा है कि नए डिस्प्ले के आने से अपकमिंग आईफोन पुराने डिवाइस की तुलना में काफी पतले होंगे और इनका वजन भी कम होगा। हालांकि, अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल ने अभी तक आईफोन 17 एयर से जुड़ी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है। इस कड़ी में एक और रिपोर्ट आई है। इससे डिवाइस में मिलने वाली डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का पता चला है।
मिलेगा एडवांस डिस्प्ले (iPhone 17 Air)
रिपोर्ट में बताया गया कि iPhone 17 Air नए डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसका इस्तेमाल अभी तक किसी भी आईफोन में नहीं किया गया है। इसमें TDDI यानी टेच एंड डिस्प्ले ड्राइवर इंटीग्रेशन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया जाएगा। इससे डिस्प्ले पतला और हल्का होगा। साथ ही, यूजर्स को बेहतर और स्मूथ टच एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने कथिततौर पर ताइवान की डिस्प्ले मेकर कंपनी Novatek के साथ हाथ मिलाया है।
हो सकते हैं अन्य फीचर्स (iPhone 17 Air)
हालियां लीक्स की मानें, तो आईफोन 17 एयर आज के आईफोन के मुकाबले हल्का और पतला होगा। इसकी बॉडी Aluminium की बनी होगी और इसके बेजल पतले होंगे। फोन में Dynamic Island फीचर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में Apple Intelligence भी दिया जाएगा। अपकमिंग आईफोन 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। फास्ट वर्किंग के लिए फोन में नई जनरेशन की चिपसेट और 8GB तक की रैम दी जा सकती है।
iOS 18 की अपडेट डिटेल (iPhone 17 Air)
बता दें कि एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च करने के बाद अपने सभी यूजर्स के लिए iOS 18 अपडेट रिलीज किया था। यह अपडेट आईफोन 11 से लेकर आईफोन 15 तक मिला। अब फीचर्स की बात करें, तो लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में कस्टामाइज कंट्रोल सेंटर के साथ-साथ कस्टामाइज आइकन, पासवर्ड ऐप और अपडेटेड फोटोज ऐप का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ बाजार में दस्तक देगा।