Wednesday, December 25, 2024

IPL 2024 CSK vs RCB : प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए CSK के में 2 तो RCB में 3 बड़े बदलाव, मैक्सवेल को भी मौका, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2024 CSK vs RCB आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 18 मई का दिन काफी निर्णायक रहने वाला है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच नंबर-68 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) आमने-सामने होंगी। इस दिन यह पता चलेगा कि प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन-सी होगी। दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) की टीम इस मैच में एक दूसरे के विरुद्ध मैदान पर उतरेगी। दोनों टीमों के लिए ये करो या मरो वाला मुकाबला रहने वाला है, जिसे वह हर हाल में जीतना चाहेगी। इस मैच से पहले दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का खुलासा हो गया है। आइए विस्तार से देखें दोनों टीमों ने क्या-क्या बदलाव किए हैं।

प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण (IPL 2024 CSK vs RCB)

फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा, जिसमें रोमांच अपने चरम पर रहने वाला है। दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। अंक तालिका में छठे पायदान पर मौजूद आरसीबी के इस समय 6 जीत और 7 हार समेत कुल 12 अंक हैं। दूसरी तरफ सीएसके 13 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक लेकर चौथे पायदान पर मौजूद है। आरसीबी को यह मैच 11 गेंद रहते या 18 रनों के अंतर से जीतना होगा, तभी वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकेगी। दूसरी ओर चेन्नई अगर जीती या इन अंतरों के बिना हारती है, तो अंतिम-4 में पहुंच जाएगी।

इन बदलावों के साथ उतरेगी टीम (IPL 2024 CSK vs RCB)

आरसीबी के खिलाफ मैच में सीएसके दो बड़े बदलाव कर सकती है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के स्थान पर मुकेश चौधरी को खिलाया जा सकता है। वहीं मोइन अली की जगह स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को अंतिम-11 में शामिल किए जाने की काफी संभावना है। गौरतलब है कि चिन्नास्वामी का मैदान अक्सर तेज गेंदबाजों के लिए काल बन जाता है और उनके खिलाफ जमकर रन पड़ते हैं। दूसरी तरफ आरसीबी की अगर बात करें तो इस टीम में भी 3 बदलाव होते हुए नजर आ रहा है। विल जैक्स की जगह ग्लेन मैक्सवेल, यश दयाल की जगह विषक विजयकुमार और करन शर्मा की जगह सुय्यश प्रभुदेसाई को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकती है।

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित-11 (IPL 2024 CSK vs RCB)

ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मिचेल सैंटनर रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा, मुकेश चौधरी (इमपैक्ट प्लेयर)।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित-11 (IPL 2024 CSK vs RCB)

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, विषक विजयकुमार, सुय्यश प्रभुदेसाई, लॉकी फर्ग्युसन।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles