Thursday, July 4, 2024

IPL 2024 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस को करना होगा ये काम, ‘लक’ भी निभाएगा बड़ी भूमिका

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IPL 2024 गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 59 वें मैच में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्‍स को 35 रन से हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जवाब में सीएसके की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।

12 मैंचों में पांचवी जीत (IPL 2024)

शुभमन गिल के नेतृत्‍व वाली गुजरात टाइटंस की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और वो आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, गुजरात टाइटंस के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचने की राह आसान नहीं है। उसे अन्‍य कई पहलुओं पर निर्भर रहना होगा। गुजरात को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए भाग्‍य के साथ ही जरुरत भी पड़ेगी।

कैसे गुजरात प्लेआॅफ में क्वालीफाई करेगा? (IPL 2024)

गुजरात टाइटंस के लीग चरण में दो मैच बचे हैं। एक मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और दूसरा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ। गुजरात को दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करना जरूरी रहेगा। इन दोनों मैच को जीतने से गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी और एक भी हार उसे टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।

लखनऊ की हार का मिलेगा फायदा (IPL 2024)

गुजरात की टीम लखनऊ के नतीजों पर भी निर्भर रहेगी। लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों शिकस्त मिली। गुजरात चाहेगा कि केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजायंट्स को उसके बचे हुए मैचों में शिकस्‍त मिले, ताकि वो 12 अंक पर रुक जाए।

लखनऊ की अगली भिड़ंत दिल्ली से होनी है। दोनों टीमें इस समय 12 अंकों पर हैं। लखनऊ-दिल्‍ली के बीच विजेता के 14 अंक हो जाएंगे और प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव आएगा। ऐसे में गुजरात चाहेगा कि दिल्ली बनाम लखनऊ विजेता अपने बचे हुए मैच हार जाए।

चेन्नई सुपरकिंग्स का भी दिल्ली और लखनऊ जैसा हाल (IPL 2024)

चेन्नई सुपरकिंग्स का हाल भी दिल्ली और लखनऊ की तरह है। सीएसके बेशक प्वाइेंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, लेकिन उसके भी 12 अंक ही हैं। गुजरात चाहेगा कि गत चैंपियन सीएसके अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए।
गुजरात अपने दोनों मैच जीत जाए और बाकी टीमें अपने बचे हुए मैच हार जाए तो दो टीमें 14 अंक पर रहेंगी। तब नेट रन रेट से फैसला होगा कि टॉप-4 में किसे जगह मिलेगी। 2022 आईपीएल चैंपियन गुजरात को कई पहलुओं पर निर्भर रहना होगा, लेकिन इस समय उसका पूरा ध्यान अपने अगले दोनों मैच जीतने पर होगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!