Wednesday, December 18, 2024

IPL 2024 MI VS SRH सूर्य और तिलक ने रचा इतिहास, 31 रन पर 3 विकेट, मुंबई ने फिर भी हैदराबाद को चटाई धूल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IPL 2024 MI VS SRH  आईपीएल 2024 के मैच नंबर 55 में मुंबई इंडि‍यंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रनचेज करते एक समय 31 रन 3 विकेट गिरवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने शानदार साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई। मुंबई की इस जीत में कई एेतिहासिक रिकॉर्ड भी बने।

मात्र 31 रन पर तीन विकेट गिरे (IPL 2024 MI VS SRH )

हैदराबाद ने वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए 173-8 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई की टीम के रनचेज करते हुए मात्र 31 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। ईशान किशन 9, रोहित शर्मा 4 और नमन धीर बिना खाता खोले आउट हो गए। यहां से ऐसा लग रहा था कि मुंबई के हाथ से जीत फिसल जाएगी और करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ऐसा जम गए कि अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद ही थमे।

सूर्या ने जड़ा शतक (IPL 2024 MI VS SRH )

सूर्या कुमार यादव ने 51 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली, इसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 37 रनों की सधी हुई पारी खेली। सूर्या कुमार यादव और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट या उससे नीचे विकेट के लिए मुंबई इंडियंस के लिए पार्टनरशिप का भी एक रिकॉर्ड बनाया। दोनों ने 143 रनों की साझेदारी की, जो सर्वाधिक है।

वहीं सूर्या मुंबई इंडियंस के लिए 2 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बन गए, उनका टी 20 में यह छठा शतक रहा। वहीं नंबर 4 या उससे नीचे खेलते हुए भी सूर्या के कुल 4 टी 20 शतक हो गए। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिया।

हैदराबाद ने बनाए 173 रन (IPL 2024 MI VS SRH )

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद टीम ने 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। जबकि नीतीश रेड्डी ने 20 रन बनाए। आखिर में कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और 17 गेंदों पर नाबाद 35 रन जड़ दिए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका।

दूसरी ओर मुंबई के गेंदबाजों ने मुकाबले में दमदार जलवा बिखेरा। कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अंशुल कम्बोज ने 1-1 विकेट हासिल किया?

जानिए एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक व्यक्तिगत शतक (IPL 2024 MI VS SRH )

2024 में 12*

2023 में 12

2022 में 8

2016 में 7

आईपीएल रन-चेज़ में चौथे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी के बारे में जाने

144 – गुरकीरत सिंह और शमिराॅन हेटमायर (आरसीबी) बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2019

143* – तिलक वर्मा और सूर्यकुमार (एमआई) बनाम एसआरएच, वानखेड़े, 2024*

131 – एबी डिविलियर्स और सी गेल (आरसीबी) बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2012

130* – डी मिलर और आर सतीश (पीबीकेएस) बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013

नंबर 4 या उससे नीचे सबसे ज्यादा टी 20 शतक के बारे में जाने

5 – ग्लेन मैक्सवेल

4 – डेविड मिलर

4 – सूर्यकुमार यादव*

3 – दासुन शनाका

मुंबई इंडि‍यंस के लिए चौथे या उससे कम विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

143* – तिलक वर्मा और सूर्यकुमार बनाम एसआरएच, वानखेड़े, 2024*

131* – कोरी एंडरसन और रोहित शर्मा बनाम केकेआर, कोलकाता, 2015

122* – किरोन पोलार्ड और अंबत‍ि रायडू बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2012

119 – ईशान किशन और क‍िरोन पोलार्ड बनाम आरसीबी, दुबई, 2020

टी20 में सर्वाधिक शतक (भारतीय)

9-विराट कोहली

8 – रोहित शर्मा

6- ऋतुराज गायकवाड़

6- केएल राहुल

6 – सूर्यकुमार यादव*

MI के लिए सर्वाधिक आईपीएल शतक

2 – रोहित शर्मा

2 – सूर्यकुमार यादव*

1 – सचिन तेंदुलकर

1 – सनथ जयसूर्या

1 – लेंडल सिमंस

1 – कैमरून ग्रीन

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles