Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2024 Orange Cap इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन जैसे-जैसे रोमांचक मुकाबलों के साथ फाइनल की ओर बढ़ रहा है, उतनी ही तेजी से खिलाड़ियों के बीच रनों और विकटों के मामले में टॉप पर रहने की रेस भी तेज हो गई है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को भले ही 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुकाबले में सीएसके के कप्तान रितुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार प्रदर्शन करके महफिल लूटी। रितुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा भी जमा लिया है। रितुराज ने इस मैच में 48 गेंद पर 62 रन बनाए। उनके 10 मैचों में अब 509 रन हो गए हैं।
146.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए (IPL 2024 Orange Cap)
उन्होंने इस सीजन 63.62 की औसत और 146.69 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रितुराज गायकवाड़ इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली को पछाड़कर सबसे आगे निकल गए हैं।विराट कोहली के 10 मैचों में 71.43 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं।
सूची में तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन (IPL 2024 Orange Cap)
अब कहीं ना कहीं विराट कोहली और रितुराज गायकवाड़ के बीच ही ऑरेंज कैप जीतने की जंग होगी। विराट और गायकवाड़ के अलावा सूची में तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन हैं। गुजरात के इस बैटर ने 10 मैचों में 46.44 की औसत से 418 रन बनाए हैं।
दिल्ली के कप्तान पंत पांचवें स्थान पर (IPL 2024 Orange Cap)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 40.60 की औसत से 406 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 11 मैचों में 44.22 की औसत से 398 रन बनाकर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
मौजूदा सीजन में अब रोमांचक स्थिति (IPL 2024 Orange Cap)
ऑरेंज कैप की रेस में और भी कई बदलाव आने वाले मैचों देखने को मिल सकते हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब रोमांचक स्थिति है। टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। दस में से चार टीमें ही प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैं।