Friday, January 10, 2025

IPL 2024 RCB vs CSK : RCB ने किया IPL का सबसे बड़ा कमबैक, 17 साल के इतिहास में कोई और टीम नहीं कर पाई ऐसा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2024 RCB vs CSK चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 27 रनों की जीत दर्ज करने के बाद RCB आईपीएल के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने सीजन के पहले 7 में से 6 मुकाबले हारने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हो। जी हां, आज तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में कोई और टीम ऐसा नहीं कर पाई है। आरसीबी का यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक रहा है। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 में उस समय इतिहास रचा जब टीम ने प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। आरसीबी ने आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन सीएसके को 27 रनों से रौंदते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

बैक टू बैक 6 मुकाबले जीते (IPL 2024 RCB vs CSK)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत निराशाजनक रही थी। पहले हाफ में टीम ने 7 में से 6 मुकाबले गंवाए थे, वहीं 8वें मैच में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। एक समय ऐसा था जब टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें पायदान पर लगी हुई थी और उनपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था। तब टीम ने ऐसी लय पकड़ी कि बैक टू बैक 6 मुकाबले जीते और हर किसी को हैरान करते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल किया।

IPL के इतिहास में पहली बार (IPL 2024 RCB vs CSK)

आरसीबी इसी के साथ एक सीजन में लगातार 6 हार झेलने के साथ लगातार 6 मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है। जी हां, आज तक ऐसा भी कोई टीम नहीं कर पाई है। इससे पहले 2010 में डेक्कन चार्जर्स, 2020 में पंजाब किंग्स और 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक सीजन में लगातार 5 मैच जीतने के साथ इतने ही मुकाबले हारे थे। मगर 6 बार ऐसा कारनामा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

जीत की हैट्रिक में भी सक्षम (IPL 2024 RCB vs CSK)

वहीं बात आरसीबी की करें तो, आईपीएल में यह दूसरा मौका है जब टीम ने जीत की डबल हैट्रिक लगाई है। इससे पहले बेंगलुरु ने 2011 में लगातार 7 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था और उस साल टीम उप-विजेता रही थी। आरसीबी के पास इस साल यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अगर टीम प्लेऑफ में पहले एलिमिनेटर और फिर क्वालीफायर-2 जीतने में कामयाब रहती है तो उनके नाम लगातार 8 मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। वहीं अगर टीम फाइनल जीतकर इतिहास रचती है तो आरसीबी जीत की ट्रिपल हैट्रिक भी लगा सकती है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles