Khabarwala 24 News New Delhi: IPL 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की तारीख का ऐलान हो गया है। सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आईपीएल ऑक्शन 2025 का आयोजन होगा। इस ऑक्शन का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को होगा।
वहीं, अब आईपीएल टीमों के अलावा खिलाड़ियों पर नजरें टिकीं हैं. पिछले दिनों रिलीज हुए बड़े खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज तय करना शुरू कर दिया है। अब तक केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रवि अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज जारी कर दिया है। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है। इस तरह इन भारतीय खिलाड़ियों की बोली 2 करोड़ रुपए से शुरू होगी।
बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया (IPL 2025)
पिछले दिनों लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज करने का फैसला किया.।इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर और राजस्थान रॉयल्स ने रवि अश्विन और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया।
अब इन खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन से पहले बेस प्राइस फाइनल कर लिया है। बताते चलें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की मेजबानी सऊदी अरब का जेद्दाह शहर करेगा। इस ऑक्शन का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को होगा. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 की मेजबानी भी जेद्दाह ने किया था।
पंजाब किंग्स ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी (IPL 2025)
पंजाब किंग्स ऑक्शन में सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपए पर्स के साथ उतरेगी. साथ ही पंजाब किंग्स के पास 4 राइट टू मैच कार्ड का विकल्प होगा। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास 83 करोड़ रुपए का पर्स है। दिल्ली कैपिटल्स ऑक्शन में 73 करोड़ रुपए पर्स के साथ उतरेगी। गुजरात टाइटंस मेगा ऑक्शन में 69 करोड़ रुपए पर्स के साथ जाएगी। मुबंई इंडियंस और सनराईजर्स हैदराबाद के पास 45-45 करोड़ का पर्स है। जबकि राजस्थान रॉयल्स मेगा ऑक्शन में 41 करोड़ रुपए के साथ जाएगी।