Khabarwala 24 News New Delhi : IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List आईपीएल 2025 में रविवार को दो मैच खेले गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जयपुर के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 9 विकेट से रौंदा। आरसीबी के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। कोहली ने फिफ्टी जड़ने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई। वह 14वें स्थान से सीधे पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली 6 मैचों में 62.00 की औसत से 248 रन बना चुके हैं।
आईपीएल ऑरेंज कैप 2025 लिस्ट (Orange and Purple Cap List)
वहीं, मुंबई इंडियंस (एमआई) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप-5 की दहलीज पर पहुंच गए। सूर्या ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ मैच में 28 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और दो सिक्स शामिल हैं। एमआई ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडयम में 12 रनों से रोमांचक जीत हासिल की। सूर्या 10वें पादयान से ऊपर चढ़कर छठे पर आ गए हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में 6 मैचों में 47.80 की औसत से 239 रन जुटाए हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के निकोलस पूरन के सिर सजी है। उन्होंने 6 मैचों में 69.80 की औसत से सर्वाधिक 349 रन बटोरे हैं।
आईपीएल पर्पल कैप 2025 लिस्ट (Orange and Purple Cap List)
पर्पल कैप की रेस में डीसी के स्पिनर कुलदीप यादव ने छह स्थानों की छलांग लगाई है। वह अब तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। कुलदीप डीसी वर्सेस एमआई मैच में दो विकेट लेने के बाद हार्दिक पांड्या से आगे निकल गए। दोनों के खाते में अभी 10-10 विकेट हैं। हालांकि, कुलदीप का औसत (11.20) और इकॉमनी रेट (5.60) हार्दिक से बेहतर है। हार्दिक चौथे पायदान पर हैं। फिलहाल पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के स्पिनर नूर अहमद के पास है। उन्होंन जारी सीजन में सबसे ज्यादा 12 विकेट चटकाए हैं। एलएसजी के पेसर शार्दुल ठाकुर हैं, जो 11 शिकार कर चुके हैं।