Khabarwala24 News New Delhi: IPL 2025 मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 में एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई यह मैच आसानी से जीत जाएगी, लेकिन आखिरी ओवर्स में हालात पलट गए और लखनऊ सुपरजायंट्स ने मैच अपने नाम कर लिया। इस हार का जिम्मेदार खुद मुंबई का ही एक बल्लेबाज माना जा रहा है, जिसकी धीमी बल्लेबाजी ने मैच का रुख बदल दिया।
बल्लेबाजी रही बेहद धीमी
ये टी20 मुकाबला था, लेकिन उस बल्लेबाज की बैटिंग इतनी धीमी थी जैसे वह वनडे या टेस्ट मैच खेल रहे हों। हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की। वह कुछ खास कर नहीं पाए और बहुत धीमी बल्लेबाजी करते रहे। उनकी पारी ने टीम की रफ्तार को रोक दिया और इसी वजह से जीतते-जीतते मुंबई को हार का सामना करना पड़ा।
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने की शानदार बल्लेबाजी की
लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए। मुंबई को जीत के लिए 204 रन चाहिए थे, जो एक समय लग रहा था कि आसानी से बन जाएंगे। टीम की शुरुआत भी ठीक रही। सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और मैच में पूरी जान लगा दी। हार्दिक पांड्या ने भी आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी और लड़ाई जारी रखी। लेकिन तिलक वर्मा का खेल कुछ और ही कहानी कह रहा था।
उन्हें शुरुआत में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन बाद में वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर बैटिंग करने आए। मगर उन्होंने इतनी धीमी बल्लेबाजी की कि जैसे समय की कोई जल्दी ही नहीं हो। उनकी स्लो बैटिंग ने टीम की रफ्तार रोक दी, और इसी का नतीजा हुआ कि मुंबई जीता हुआ मैच हार गई।
25 गेंदों में बनाए सिर्फ 23 रन
आईपीएल में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाए। खासकर जब खुद को आउट हुए बिना मैदान छोड़ना पड़े, तो ये किसी भी बल्लेबाज के लिए शर्म की बात मानी जाती है। तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। उस समय टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन तिलक ने 23 गेंदों में सिर्फ 25 रन की बेहद धीमी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो चौके लगाए, और एक भी छक्का नहीं मारा।
19 वें ओवर में जब टीम को तेजी से रन चाहिए थे, तब तिलक को रिटायर्ड आउट कर दिया गया। यानी वो आउट नहीं हुए थे, लेकिन फिर भी मैदान छोड़कर चले गए। उनकी जगह मिचेल सेंटनर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वो भी सिर्फ दो गेंदों में दो रन ही बना सके। तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मैच मुंबई के हाथ से निकल गया।
हार्दिक पांड्या भी नहीं दिला पाए जीत
आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या ने पहली गेंद पर ही जोरदार छक्का लगाया और उम्मीद जगा दी। अगली गेंद पर उन्होंने दो रन लिए, जिससे लगने लगा कि मुंबई अब भी मैच जीत सकती है। लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना, और यहीं से मैच मुंबई के हाथ से निकल गया।
जब हार्दिक और तिलक वर्मा साथ में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब आसानी से जीत हासिल की जा सकती थी। लेकिन तिलक वर्मा रन बनाने में नाकाम रहे और टीम पर दबाव बढ़ता गया। ऐसे में तिलक वर्मा की धीमी बल्लेबाजी ही हार की बड़ी वजह बन गई। इस मैच में अगर किसी को मुंबई की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जाए, तो वो तिलक वर्मा ही हैं।