Khabarwala 24 News New Delhi: IPL 2025 का पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फैंस घर बैठे इस मैच को लाइव देख सकेंगे। आईपीएल का लाइव प्रसारण टीवी और मोबाइल ऐप दोनों पर देखा जा सकेगा। दिलचस्प बात यह है कि फैंस इस बार भी आईपीएल को फ्री देख पाएंगे. लेकिन इसके लिए एक शर्त है।
यहां देख सकते हैं मैच (IPL 2025)
दरअसल जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मर्जर हो चुका है। आईपीएल का पिछला सीजन जियो सिनेमा पर पूरी तरह से फ्री था। लेकिन इस बार एक शर्त रख दी गई है। अगर जियो के यूजर्स 299 रुपए या इससे ज्यादा पैसा का रिचार्ज करवाते हैं तो जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 का फ्री में लुत्फ उठाया जा सकता है। यह ऑफर 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के लिए ही मान्य है। अगर जियो का रिचार्ज नहीं करवा रहे हैं तब कम से कम 149 रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
टीवी पर कहां लाइव देख सकेंगे मैच (IPL 2025)
आईपीएल 2025 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकेगा। खास बात यह है कि आप कई क्षेत्रीय भाषाओं में इसकी कमेंट्री भी सुन सकेंगे। हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी कमेंट्री होगी। इसमें और भी भाषाएं शामिल हैं। टीवी पर भी आईपीएल के कुछ मैच फ्री में देखने का ऑप्शन मिल सकता है। स्टार उत्सव मूवीज चैनल पर कुछ मैच फ्री दिख सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
मैच से पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2025)
आईपीएल 2025 से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल होंगे। ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। आईपीएल की ओर से श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला को इनवाइट किया गया है।