Friday, November 22, 2024

IPL2023: पहले टीम इंडिया से पत्ता कटा, फिर कान्ट्रैक्ट सूचना से हुए बाहर, अब IPL में भी इस दिग्गज का खतरे में है कैरियर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

khabarbala24NewsIPL2023: IPL2023 की बोली (ऑक्शन) में sunrise hyderabad सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ज्यादा सैलरी पर्स के साथ उतरी थी और उसने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए अच्छी खासी मोटी रकम खर्च की थी। लेकिन, फ्रेंचाइजी को अबतक उसका फायदा मिलता नहीं दिख रहा। hyderabad team हैदराबाद टीम point table प्वाइंट्स टेबल में 10 वें पायदान पर है। टीम अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है। एक दिन पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने घर में हैदराबाद को आसानी से 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

Ipl Trophy
Ipl Trophy

sunrise hyderabad ने Lucknow Super Giants के खिलाफ पहले बैटिंग की। लेकिन, टीम 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी। kL Rahul केएल राहुल की कप्तानी वाली Lucknow Super Giants team ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।  sunrise hyderabad की बल्लेबाजी इस सीजन में अबतक नाकाम रही है। एक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज भी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहा। इस खिलाड़ी की खराब प्रदर्शन के कारण ही Team India से छुट्टी हुई थी। हाल ही में इस खिलाड़ी का central contact list सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी पत्ता कट गया था और अब इस दिग्गज के IPL आईपीएल करियर पर भी खतरा गहरा रहा है।

Mayank मयंक पहले दोनों मैच में रहे फ्लॉप

जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे Mayank Aggarwal मयंक अग्रवाल की। Mayank मयंक IPL2023 के पहले दोनों मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। Lucknow Super Giants team के खिलाफ Mayank पारी की शुरुआत करते हुए महज7 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हो गए और पहले मैच में Rajasthan Royals  राजस्थान रॉय़ल्स के खिलाफ भी मयंक 23 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर आगे आने वाले मुकाबलों में भी मयंक की यहीं स्थिति रही तो फिर IPL आईपीएल में भी वो किनारे हो सकते हैं।

IPL2023: पहले टीम इंडिया से पत्ता कटा, फिर कान्ट्रैक्ट सूचना से हुए बाहर, अब IPL में भी इस दिग्गज का खतरे में है कैरियर

MAYANK सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर

BCCI  ने हाल ही में अपनी एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया था। इस लिस्ट में भी मयंक अग्रवाल का नाम नहीं था। वो किसी भी ग्रेड में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। मयंक ने पिछले साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में अच्छी प्रदर्शन नहीं किया। इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनकी गैरहाजिरी में शुभमन गिल ने टॉप ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास IPL2023 में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी कमबैक का मौका है। लेकिन, जैसी शुरुआत उन्होंने इस सीजन में की है। उससे, आगे की राह मुश्किल दिख रही.

HYDERABAD ने 8.25 करोड़ में खरीदा था

IPL2023के लिए sunrise hyderabad  ने Mayank aggarwal को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह पिछले सीजन में पंजाब किंग्स केक प्तान थे। लेकिन, उनका और टीम दोनों का प्रदर्शन खराब रहा था। इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर Shikhar Dhawan को कप्तान बना दिया था। और अब sunrise hyderabad के लिए भी उनका बल्ला खामोश है। ये खामोशी अगर ज्यादा मुकाबलों तक बरकरार रही तो मयंक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

IPL2023: पहले टीम इंडिया से पत्ता कटा, फिर कान्ट्रैक्ट सूचना से हुए बाहर, अब IPL में भी इस दिग्गज का खतरे में है कैरियर

IPL2023: पहले टीम इंडिया से पत्ता कटा, फिर कान्ट्रैक्ट सूचना से हुए बाहर, अब IPL में भी इस दिग्गज का खतरे में है कैरियर

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!