IPS Promotion Khabarwala24 News Lucknow : यूपी कैडर के वर्ष 1999, 2006 व 2010 बैच के आईपीएस अफसरों को जल्द ही प्रोन्नति को तोहफा मिल सकता है। नए साल की शुरुआत में ही इन्हें एडीजी, आईजी व डीआईजी पद पर प्रोन्नति मिलने की उम्मीद है।
वर्ष 1999 बैच के आईपीएस व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और सचिव गृह के पद पर तैनात डॉ. संजीव गुप्ता की आईजी से एडीजी पद पर प्रोन्नति होगी। वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अफसरों में हैप्पी गुप्तन, आकाश कुलहरि, धर्मेंद्र सिंह, एलआर कुमार, अब्दुल हमीद, शलभ माथुर, डॉ. मनोज कुमार व मोहित गुप्ता को डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। इसी बैच के आईपीएस और एसटीएफ के डीआईजी अनंत देव दिसंबर में सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
इसी तरह वर्ष 2010 बैच के आईपीएस गौरव सिंह, वैभव कृष्ण, कलानिधि नैथानी, प्रभाकर चौधरी, संजीव त्यागी, शोगुन गौतम, हिमांशु कुमार, पूनम, कुंतल किशोर, हरीश चन्द्र, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, सतेंद्र कुमार, राठौर किरीट कुमार हरिभाई, शिवहरि मीना, शैलेष कुमार यादव, राहुल राज, शफीक अहमद, राधेश्याम, कल्पना सक्सेना, सुरेश्वर, रामजी सिंह यादव, संजय सिंह, राम किशुन, राजकमल यादव, राकेश पुष्कर, मनोज कुमार सोनकर, कुलदीप नारायण, मनीराम सिंह, किरण यादव, प्रमोद कुमार तिवारी, शहाब रशीद खान और एस. आनंद, राजीव नारायण मिश्रा और सुनील कुमार सिंह एसपी से डीआईजी पद पर प्रोन्नत होंगे।