Khabarwala 24 News New Delhi : IQOO Neo 10 Series जल्द ही लॉन्च होने वाली है IQOO Neo 10 सीरीज। हालांकि, कंपनी ने इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसका डिजाइन टीज जरूर कर दिया है। इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स भी सामने आने लगी हैं।
iQOO Neo 10 को कंपनी डुअल टोन फिनिश में लॉन्च करेगी। इसमें हमें ऑरेंज और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। वहीं प्रो वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
सामने आया डिजाइन (IQOO Neo 10 Series)
iQOO ने चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज का प्री-रिजरवेशन शुरू कर दिया है। यूजर्स इसे वीवो की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही JD.com और दूसरे प्लेटफॉर्म्स से भी बुक कर सकते हैं। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro लॉन्च कर सकती है।
ऑरेंज और ग्रे बैक पैनल (IQOO Neo 10 Series)
इसमें ऑरेंज और ग्रे कलर का डुअल टोन बैक पैनल मिल सकता है। राइट साइड में पावर बटन दी जा सकती है। इसमें ही हमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। iQOO Neo 10 Pro के बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल में आएगा। रियर पैनल पर Neo की ब्रांडिंग मिलेगी।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स (IQOO Neo 10 Series)
iQOO Neo 10 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस महीने के अंत तक इन्हें लॉन्च कर सकती है। iQOO Neo 10 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
6000mAh की बैटरी (IQOO Neo 10 Series)
वहीं iQOO Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 1.5K रेज्योलूशन वाला डिस्प्ले, मेटल का फ्रेम और सिलिकॉन बैटरी दी जा सकती है। स्मार्टफोन्स 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकते हैं। इसमें 6000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं प्रो वेरिएंट में 120W की चार्जिंग दी जा सकती है।