Khabarwala 24 News New Delhi : IQOO Z9 Turbo Smartphone आइकू Z9 टर्बो का खास वेरिएंट लॉन्च हो गया है। ये स्मार्टफोन लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन है। स्मार्टफोन 6400mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन 80W की चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड OriginOS 5 स्किन पर काम करता है। ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस हैंडसेट के स्टैंडर्ड वेरिएंट को अप्रैल में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
आइकू Z9 टर्बो कीमत (IQOO Z9 Turbo Smartphone)
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition का बेस वेरिएंट 1899 युआन (लगभग 21,000 रु) पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। ब्रांड का ये फोन 12GB RAM + 512GB स्टोरेज, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स (IQOO Z9 Turbo Smartphone)
iQOO Z9 Turbo Long Battery Life Edition में 6.78-inch का डिस्प्ले मिलता है, जो Full HD+ रेज्योलूशन वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 5 पर काम करता है।
अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (IQOO Z9 Turbo Smartphone)
स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के साथ आता है। ऑप्टिक्स की बात करें, तो इसमें 50MP का Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।
6400mAh की बैटरी (IQOO Z9 Turbo Smartphone)
वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6400mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये हैंडसेट IP64 रेटिंग के साथ आता है। चार्जिंग के लिए फोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।