Khabarwala 24 News New Delhi : IRCTC Bumper offer 75% Discount देश जिस तरह डिजिटल पर अपनी निर्भरता बढ़ा रहा उसी तरह आईआरसीटीसी जैसे यूटिलिटी ऐप काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। स्मार्टफोन के जमाने में अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग आसान हो चुकी है।
हर दिन करीब 7.31 लाख टिकट आईआरसीटीसी के जरिए बुक किए जाते हैं जोकि मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए हो रहे। आईआरसीटीसी 25वीं वर्षगांठ पर बंपर ऑफर लाया है। यह ट्रेन टिकट बुकिंग पर 75 प्रतिशत की डिस्काउंट दे रहा है। रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली इस कंपनी के बंपर ऑफर से रेलवे को मुनाफे के भी आसार हैं।
7.31 लाख टिकट हर रोज होते हैं बुक (IRCTC Bumper offer 75% Discount)
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक सरकारी स्वामित्व वाला सार्वजनिक उपक्रम है। यह भारतीय रेलवे को टिकटिंग, खानपान और पर्यटन सेवाएं देता है।
रेल मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इस कंपनी की शुरूआत 1999 में की गई थी। अब तक 66 मिलियन से अधिक लोग आईआरसीटीसी के साथ रजिस्टर्ड हैं। हर दिन करीब 7.31 लाख टिकट आईआरसीटीसी के जरिए बुक किए जाते हैं।
आईआरसीटीसी 25वीं वर्षगांठ मना रहा (IRCTC Bumper offer 75% Discount)
दरअसल, इंडियन रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे प्रणाली है। एक कहावत है कि देश की एक तिहाई आबादी प्लेटफार्म पर रहती है। यानी रोज एक तिहाई जनसंख्या रेलवे का इस्तेमाल कर रही। आईआरसीटीसी की स्थापना 1999 में की गई थी।
भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड इस साल अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा। यह डिस्काउंट केवल रेलवे नहीं फ्लाइट बुकिंग पर भी लागू है।
इन लोगों को किराए में रियायत दी जाती (IRCTC Bumper offer 75% Discount)
आईआरसीटीसी ने हाई स्पीड, एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों समेत अन्य रेलवे सर्विसों पर भी डिस्काउंट ऑफर किया है। नियमों के मुताबिक छात्रों, नेत्रहीनों, विकलांगों, पैरापेलिक, टीबी, कैंसर रोगियों, किडनी, कुष्ठ रोगियों को किराए में रियायत दी जाती है।
आतंकवादी हमलों में मारे गए सुरक्षाकर्मियों के जीवनसाथी, शहीद सैनिकों की पत्नियाँ, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, श्रम पुरस्कार विजेता, पुलिस शहीदों की पत्नियाँ, वरिष्ठ नागरिक टिकट की कीमतों में रियायत के पात्र हैं।
परीक्षा देने वाले छात्रों को भी भारी रियायत (IRCTC Bumper offer 75% Discount)
सरकार परीक्षा देने वाले छात्रों को भारी रियायत दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए ट्रेन से यात्रा करनी पड़ती है, उन्हें 75 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
यूपीएससी, केंद्रीय कर्मचारी चयन बोर्ड मेन्स की परीक्षा देने वाले छात्र टिकट की कीमत पर 50% तक की छूट पा सकते हैं। रेलवे द्वारा चिह्नित हृदय रोग, किडनी रोगी, कैंसर जैसे रोगों से ग्रस्त मरीजों को टिकट पर 75 प्रतिशत से अधिक की छूट दी जा रही है।