Thursday, October 31, 2024

IRCTC Jannat Package कश्मीर को लेकर IRCTC लाया 6 दिन का पैकेज, अगस्त में बनाएं यहां घूमने का प्लान, खर्च करने होंगे इतने रुपए

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : IRCTC Jannat Package कश्मीर, साल के महीना कोई सा हो, आपको यहां हमेशा पर्यटक नजर आएंगे। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और यहां घूमने के भी काफी सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। देश में घूमने के लिए काफी लोग कश्मीर आना पसंद करते हैं।

IRCTC Jannat Package काफी कपल्स हनीमून के लिए कश्मीर आना पसंद करते हैं। सर्दियों के मौसम में कश्मीर में भारी बर्फबारी देखने को मिलती है। आईआरसीटीसी भी हर महीने कश्मीर को लेकर तरह-तरह के पैकेज लाता रहता है। अगर आप अगले महीने, यानी अगस्त में धरती के स्वर्ग में आने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर बड़े काम की हो सकती है। आप इस कश्मीर के पैकेज को आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

IRCTC का 6 दिन का कश्मीर पैकेज (IRCTC Jannat Package)

दरअसल आईआरसीटीसी ने अगस्त महीने के लिए कश्मीर को लेकर एक खास पैकेज निकाला है, जिसमें आप धरती के इस स्वर्ग का दीदार कर पाएंगे। आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम KASHMIR-PARADISE ON EARTH (EHA028U) है, जो 5 रात और 6 दिन का है। इस पैकेज की शुरुआत 23 अगस्त को होगी। पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहने वाला है, जहां आप कोलकाता से दिल्ली होते हुए श्रीनगर आना-जाना विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे। पैकेज में फ्लाइट का टिकट इकोनॉमी क्लास का है।

गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग (IRCTC Jannat Package)

कश्मीर के इस एयर टूर पैकेज में आप गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर और सोनमर्ग को कवर करेंगे। इस पैकेज के हर ग्रुप में सीटों की कुल संख्या 10 रखी गई है। इस पैकेज में आप श्रीनगर में 3 रात, 1 रात पहलगाम और श्रीनगर में डीलक्स हाउसबोट में 1 रात गुजारेंगे। पैकेज में आपको खाना भी दिया जाएगा, जिसमें 5 दिन सुबह का नाश्ता और 5 दिन रात का खाना शामिल है। पैकेज में टूरिस्ट गाड़ी से एक जगह से दूसरी जगह लाने-लेजाने के साथ ही साइट सीन भी कराया जाएगा। इसके अलावा पैकेज में जीएसटी भी शामिल है।

अकेले बुक करने पर खर्च होंगे 52,200 रु (IRCTC Jannat Package)

आईआरसीटीसी ने कश्मीर के इस पैकेज का किराया काफी कम रखा है। अगर आप इस पैकेज को बुक करना चाहते हैं, तो सिर्फ अकेले बुक करने पर आपको 52,200 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं शेयरिंग में दो लोगों पर पैकेज की प्राइस 47,500 रुपए और तीन लोगों की शेयरिंग करने पर पैकेज की कीमत 46,500 रुपए रखी गई है। वहीं बच्चों को संग ले जाने पर आपको 37,600 रुपए से 34,900 रुपए के बीच खर्च करने होंगे। इसके अलावा पैकेज को बुक करने का एक तरीका ऑफलाइन का भी है, जिसमें आपको आईआरसीटीसी के ऑफिस जाना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!