Khabarwala 24 News New Delhi: ishq vishk rebound trailer शाहिद कपूर की 2003 में आई डेब्यू फिल्म इश्क विश्क की सीक्वल फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म की स्टारकास्ट का खुलासा होने के बाद से दर्शकों में काफी उत्साह था और आज इस उत्साह को बढ़ाते हुए मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इश्क विश्क रिबाउंड का ट्रेलर रोहित सराफ के फैंस के लिए एक परफेक्ट ट्रीट है। ये पहला मौका है जब रोहित सराफ एक बॉलीवुड फिल्म में बतौर लीड एक्टर नजर आने वाले हैं।
पश्मीना इस फिल्म से बॉलीवुड में कर रही डेब्यू (ishq vishk rebound trailer)
फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड के ट्रेलर के पहले फ्रेम से ही, राघव के रूप में रोहित का चार्म और स्क्रीन प्रेजेंस ने सभी का ध्यान खींच लिया। एक्टर फिल्म में ऋतिक रोशन की बहन पश्मीना रोशन के अपोजिट नजर आने वाले हैं। पश्मीना इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ट्रेलर में रोहित संग उनकी शानदार केमिस्ट्री की झलक दिखती है।
इश्क विश्क रिबाउंड कॉम्प्लेक्स लव स्टोरी (ishq vishk rebound trailer)
इश्क विश्क रिबाउंड प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप की कहानी है। ये लव स्टोरी पर्दे पर आजकल के यूथ के कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप को दर्शाती है। जैसा कि फिल्म के नाम से अंदाजा हो जाता है । इश्क विश्क रिबाउंड एक रिबाउंड रिलेशनशिप और उससे जुड़े कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप की कहानी कहती है।
शाहिद की फैंस को आई याद (ishq vishk rebound trailer)
फिल्म का ट्रेलर देख फैंस को इश्क विश्क के शाहिद कपूर की याद आ गई है। शाहिद कपूर और अमृता राव की इस फिल्म को उस वक्त भी युवाओं ने काफी पसंद किया था। निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में नायला ग्रेवाल और जिब्रान खान भी हैं। एक्टर दर्शकों के लिए एक दिल छू लेने वाली फिल्म देने के लिए तैयार हैं, जो रोहित को बॉलीवुड के अगले रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित करने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।