Saturday, November 9, 2024

Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, … महिला सैनिक को छुड़ाया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Israel hamas War Khabarwala 24 News New Delhi : इजरायल का गाजा में हमास के खिलाफ ग्राउंड एक्शन शुरू हो गया है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार , इजरायली सेना तीन तरफ से गाजा में घुस रही है। इसको लेकर जो तस्वीरें, वीडियो और सैटेलाइट इमेज सामने आ रही हैं, उनमें इजरायली बख्तरबंद वाहन उत्तरी और दक्षिणी गाजा में बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। उधर, वेस्ट बैंक में भी इजरायली सेना ने हमास के ठिकाने तबाह किए हैं। इजरायल ने गाजा में हवाई हमले भी जारी रखे हैं, ऐसे में उसके टैंक और बख्तरबंद वाहन आसानी से गाजा में घुसते जा रहे हैं। इजरायल ने गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन में हमास के 600 से ज्यादा ठिकानों को तबाह कर दिया है।

इजरायली सेना टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ फिलिस्तीनी क्षेत्र में ग्राउंड ऑपरेशन चला रहा है। इजरायली सेना ने सोमवार को गाजा के उत्तरी शहर पर दोनों तरफ से हमला किया। इजरायल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में जमीनी ऑपरेशन में अब तक हमास के 600 ठिकानों को तबाह किया है। ग्राउंड ऑपरेशन के चलते गाजा में नागरिक ईंधन, भोजन और पानी का संकट गहराने लगा है।

हमलों में 8306 की मौत (Israel hamas War)

इजरायली एयरस्ट्राइक में हमास के चार कमांडर भी ढेर हो गए है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पट्टी पर लगातार हमलों में अब तक 8306 लोगों की मौत हुई है। जबकि 21048 घायल हुए हैं।

इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, पिछले दिनों गाजा पट्टी में हमने सेना की गतिविधियों को बढ़ाया है। इन्फैंट्री, बख्तरबंद कोर, कॉम्बैट इंजीनियरिंग और आर्टिलरी कोर समेत अतिरिक्त बल गाजा पट्टी में घुस रहे हैं। एडमिरल डेनियल के मुताबिक, ग्राउंड और वायुसेना के एक्शन में दर्जनों लड़ाके भी मारे गए, ये लड़ाके इमारत में छिपकर गाजा में बढ़ रहे सुरक्षाबलों पर हमले की कोशिश कर रहे थे।

हमास लड़ाकों को कैसे ढेर कर रही इजरायली सेना (Israel hamas War)

इजरायली सेना के अनुसार , ग्राउंड फोर्स जमीन पर आगे बढ़ रही है। ये सुरक्षाबल जमीन पर हमास के ठिकानों और लड़ाकों की पहचान करते हैं। इसके बाद एयरस्ट्राइक में इन ठिकानों को तबाह किया जा रहा है। इसके अलावा ग्राउंड फोर्सेस भी सीधे तौर पर हमास के लड़ाकों से मुकाबला कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, बंधकों को छुड़ाना हमारा सर्वोच्च राष्ट्रीय मिशन है। गाजा पट्टी में हमारी जमीनी गतिविधियां अन्य बातों के अलावा इसी उद्देश्य को पूरा करती हैं.। बंधकों का मुद्दा सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है। यह एक वैश्विक मुद्दा है. बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों, इजरायलियों और अन्य देशों के नागरिकों को एक संगठन द्वारा बंधक बनाया गया है जिसने युद्ध अपराध किया है।

महिला सैनिक को इजरायल ने कराया आजाद (Israel hamas War)

इजरायली सुरक्षाबलों ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को बंधक बनाई गई महिला सैनिक को सोमवार को आजाद करा लिया।IDF के अनुसार, गाजा पट्टी में रातभर चले ऑपरेशन के बाद हमास के चुंगल से महिला सैनिक को छुड़ाया गया। इजरायल रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि महिला सैनिक ओरी मेगिडिश ठीक हैं और उन्हें उनके परिवार से मिला दिया गया। IDF ने बताया कि इजरायली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान बचाया गया।
मेगिडिश एक ऑब्जरवेशन सैनिक थीं। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल के ओज बेस में हमले के बाद उन्हें बंधक बना लिया था।

Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया Israel hamas War इजरायल ने हमास के 600 ठिकाने किए तबाह, ... महिला सैनिक को छुड़ाया

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!