Israel hamas War Khabarwala 24 News New Delhi :इजरायली सेना के गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। इजरायली एयरफोर्स गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रही है। हवाई हमले के बाद ग्राउंड फोर्स अपने ऑपरेशन में जुट जाती है। इजरायली रक्षा बलों ने गाजा के जबालिया में मंगलवार को बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। यहां रक्षाबलों ने हमास कमांडर समेत 50 लड़ाकों को ढेर कर दिया। वहीं, इस मुठभेड़ में दो इजरायली सैनिक भी मारे गए।
ग्राउंड फोर्स ने सुरंग को तबाह किया (Israel hamas War)
इजरायली सेना के अनुसार इजरायली सेना ने पहले हवाई हमला किया। इसके बाद ग्राउंड फोर्स ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इमारत पर कब्जा कर लिया। इजरायली हमले में जबालिया में कई इमारतें तबाह हो गईं। इस दौरान इजरायली सेना ने बटालियन चीफ समेत 50 हमास लड़ाकों को ढेर कर दिया। इसके बाद ग्राउंड फोर्स ने यहां बनी सुरंग को भी तबाह कर दिया। इस ऑपरेशन में इजरायल के दो सैनिक रोई वुल्फ और लावी लिपशिट्ज मारे गए। दोनों गिवती इन्फैंट्री ब्रिगेड की टोही यूनिट में तैनात थे।
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने बताया कि जबालिया में हमास के गढ़ पर कब्जा करने के लिए सैनिकों ने हमला किया, तो दो सैनिक युद्ध में मारे गए। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार शाम कहा कि IDF को गाजा पट्टी में जमीनी ऑपरेशन के दौरान महत्वपूर्ण सफलता मिल रही है। गैलेंट ने वायु सेना के सैनिकों से मुलाकात कर कहा, हम पट्टी के अंदर बड़े पैमाने पर सेना तैनात कर रहे हैं। गाजा में सक्रिय लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई चल रही है।
इजरायल और हमास की जंग को शुरू हुए 25 दिन हो गए हैं। इस युद्ध में अब तक दोनों ओर से लगभग 10000 लोगों की मौत हो गई है। अकेले गाजा में ही 8525 लोगों की मौत हुई है।
गाजा में हर तरफ इजरायली टैंक (Israel hamas War)
इजरायली सेना उत्तरी हिस्से से गाजा में घुस रही है। दक्षिणी हिस्से में उसने टैंकों का जमावड़ा लगा रखा है। जबकि गाजा पर पूरब और पश्चिम से भी हमले किए जा रहे हैं। इजरायल ने गाजा में अपने खास बुलडोजर को भी तैनात किया है। पहले यही बुलडोजर गाजा में तबाही मचाते हैं, रास्ता साफ होने के बाद इजरायली सेना आगे बढ़ती है।
हमास की सुरंगों को इजरायल बना रहा निशाना (Israel hamas War)
गाजा में सुरंगों का जाल बिछा हुआ है। यह सुरंगे अब इजरायल के निशाने पर आ गई हैं। हमास ने इजरायली बंधकों को इन्हीं सुरंगों में छिपा रखा है। हमास की ये सुरंगें लगभग 80 मीटर गहरी हैं और 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैली हुई हैं. इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास के आतंकी ना सिर्फ अपने सैन्य ठिकाने के रूप में कर रहे हैं बल्कि गाजा और मिस्र के बीच माल और हथियारों की तस्करी के लिए भी कर रहे हैं।
इजरायली सेना ने ‘ऑपरेशन टनल’ के तहत गाजा में हमास की सुरंगों पर तोप के गोले दागने शुरू कर दिए हैं। इजरायल का टारगेट गाजा के अंदर बनी सुरंगें हैं क्योंकि इन सुरंगों में हमास के आतंकी छिपे हुए हैं।
सात अक्टूबर से जारी है जंग (Israel hamas War)
आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। फिलिस्तीनी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे थे। इसके बाद हमास लड़ाकों ने सीमावर्ती इलाकों में घुसकर कत्लेआम मचाया था। साथ ही हमास ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया था। इन्हें गाजा में बनी सुरंगों में रखा गया है। हमास के हमले के जवाब में इजरायल लगातार एयरस्ट्राइक कर रहा है। अब इजरायली सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है।