Friday, July 5, 2024

Issue of Dropping जब विराट कोहली के मैच से ड्रॉप करने की बात पर लड़ गए थे MS धोनी, कहा-दो टिकट करा दो मैं और विराट घर चले जाते हैं

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Issue of Dropping इंडियन टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) आज रन मशीन के नाम से मशहूर हैं। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट तक सभी मैचों में ढ़ेरों रन बनाए हैं, लेकिन क्या आपको पता है जब विराट अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे थे तब महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही वो खिलाड़ी थे जो उनके पीछे खड़े थे। यहां तक कि जब विराट को टीम से ड्रॉप करने की बात की गई थी तब धोनी ने विराट का बचाव करते हुए खुद भी खेलने से मना कर दिया था।

साल 2013 से जुड़ा किस्सा (Issue of Dropping)

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल ने साल 2013 से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है, जिसके दौरान टीम से विराट को ड्रॉप किये जाने की बात पर कप्तान धोनी चिढ़ गए थे और उनके लिए लड़ भी गए थे। उमर अकमल ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए इसका खुलासा किया है।

विराट का मुश्किल समय (Issue of Dropping)

उन्होंने कहा, ‘मैं धोनी के साथ बैठकर डिनर कर रहा था। साल 2013 में हमने इंडिया का टूर किया था जो कि हम जीतकर आए थे। तब विराट का मुश्किल समय चल रहा था। इसी बीच टीम इंडिया का मैनेजर धोनी के कमरे में आया। उन्होंने धोनी से कहा कि कोहली को आखिरी वनडे मत खिलाओ।’

6 महीने से घर नहीं गया (Issue of Dropping)

उमर अकमल आगे बोले, ‘धोनी भाई ने मैनेजर से कहा कोई बात नहीं। मैं भी 6 महीने से घर नहीं गया, कप्तानी रैना कर लेगा। तुम दो टिकट करवाओ मैं और विराट वापस घर चले जाते हैं।’ इंडियन कैप्टन धोनी के मुंह से ये शब्द सुनकर उमर अकमल हैरान रह गए थे

अच्छे खिलाड़ियों में से एक (Issue of Dropping)

जिसके बाद उन्होंने माही से इस पर सवाल किया और ये पूछा कि आपने मैनेजर से ऐसा क्यों कहा। तब धोनी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को ये बताया कि विराट इंडिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक है और अगर वो कुछ मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाता तो उसे हम छोड़ नहीं सकते।

सबसे महान बल्लेबाज़ बने (Issue of Dropping)

धोनी के विराट के लिए ये शब्द अपने यंग प्लेयर के लिए भरोसा जता रहे थे जो कि दुनिया ने साल 2013 के बाद भी कई सालों तक देखा। विराट ने भी थाला को कभी निराश नहीं किया और टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज़ बनकर टीम इंडिया की कमान भी संभाली।

बैट से कई रन आने बाकी (Issue of Dropping)

आज के समय में कोहली के नाम ओडीआई क्रिकेट में 13484 रन, टी20 इंटनरेशल में 4188 रन और टेस्ट क्रिकेट में 8848 रन दर्ज हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में अभी भी उनके बैट से कई और रन आने बाकी हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!