Thursday, February 6, 2025

Itel Color Pro 5G at Best Deal ₹9490 में खरीदें कलर बदलने वाला फोन, 12GB रैम व 50MP कैमरा, FREE मिल रहे Earbuds भी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Itel Color Pro 5G at Best Deal अगर आप 10 हजार रुपए से कम का पावरफुल फोन खरीदना चाहते हैं तो itel का यह फोन आपकी पसंद बन सकता है। जीहां अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन के साथ ईयरबड्स फ्री मिल रहे हैं।

इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 12GB तक की रैम, 50MP AI का कैमरा और कलर बदलने वाला बैक मिलेगा। फोन में 6 जीबी रैम, और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह 6 जीबी तक रैम को एक्सपेंड भी कर सकता है।

जबरदस्त छूट (Itel Color Pro 5G at Best Deal)

itel के इस फोन पर 509 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। इसके साथ ही फोन के साथ 1299 रुपये के ईयरबड्स भी फ्री मिल रहे हैं। फोन 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट को 9999 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन अभी यह अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में यह फोन 9,490 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस डील में itel T11Pro Earbuds फ्री दिए जा रहे हैं।

खास फीचर्स (Itel Color Pro 5G at Best Deal)

itel Color Pro 5G में 6.6 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन पर वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन भी है। फोन MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट अच्छा परफॉरमेंस देता है। ब्रांड का दावा है कि इस चिप ने 420,000 का AnTuTu स्कोर मिला है। itel Color Pro 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है फोन में 18W सपोर्ट है।

रियर कैमरा (Itel Color Pro 5G at Best Deal)

फोन में मेमोरी फ्यूजन तकनीक के साथ 12GB तक RAM का पावर उपयोग किया जा सकता है। जबकि सामान्य तौर पर 6GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। itel के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लगा हुआ है, जिसमें 50MP AI प्राइमरी सेंसर है। वहीं, फ्रंट में 8MP AI सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरा में पैनोरमा मोड, प्रो मोड, AR शॉट और टाइम लैप्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles