Thursday, February 6, 2025

itel ColorPro 5G Launch रंग बदलने वाला सस्ता 5G फोन हुआ लॉन्च, 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी, कीमत है सिर्फ 9,999 रुपये

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : itel ColorPro 5G Launch 10 हजार रुपये तक के बजट में 5G स्मार्टफोन तो आसानी से मिल जाता है लेकिन इस बजट में Colour Changing Smartphone मिलना मुश्किल है। इसी मुश्किल को itel ने दूर करते हुए नए itel ColorPro 5G स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो कलर चेंजिंग बैक पैनल के अलावा इस फोन में 12 जीबी तक रैम का भी फायदा मिलता है। इस आईटल स्मार्टफोन को आप लेवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। ये दोनों ही लिमिटेड पीरियड ऑफर्स हैं जिनका फायदा सिर्फ तभी मिलेगा जब अगले 100 दिनों में आप इस फोन को खरीदेंगे।

itel ColorPro 5G Price in India (itel ColorPro 5G Launch)

रंग बदलने वाले इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार 999 रुपये है। इस दाम में आप लोगों को इस हैंडसेट का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के साथ कंपनी की तरफ से 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी मिल रही है। 3 हजार रुपये का एक ट्रॉली बैग भी दिया जाएगा जिसकी कीमत 3 हजार रुपये है।

itel ColorPro 5G Specifications (itel ColorPro 5G Launch)

डिस्प्ले : इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। प्रोसेसर : इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। बैटरी क्षमता : 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है।

itel ColorPro 5G Camera Setup (itel ColorPro 5G Launch)

कैमरा सेटअप : फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल एआई डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रैम : वैसे तो फोन में 6 जीबी रैम दी गई है लेकिन 6 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 12 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles