Thursday, December 12, 2024

itel P55+ 4G Smartphone बार-बार नहीं आता ऐसा धमाकेदार ऑफर, 8499 रुपये में मिल रहा 16GB रैम और 50MP कैमरे वाला फोन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : itel P55+ 4G Smartphone आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन पर चल रही आइटेल की अर्ली मॉनसूल सेल को 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह सेल आज यानी 8 जुलाई को ही खत्म होने वाली थी। इस सेल में आइटेल के स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं।

itel P55+ 4G Smartphone वहीं, अगर आप दमदार परफॉर्मेंस वाला फोन चाह रहे हैं, तो itel P55+ 4G आपके लिए सबसे शानदार ऑप्शन है। 16जीबी रैम (मेमरी फ्यूजन के साथ) और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 8499 रुपये है।

एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर (itel P55+ 4G Smartphone)

itel P55+ 4G Smartphone सेल में आप फोन की कीमत को 1250 रुपये तक कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड से ईएमआई ट्रांजैक्शन करना होगा। कंपनी इस फोन पर 425 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 8 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेन्स (itel P55+ 4G Smartphone)

itel P55+ 4G Smartphone कंपनी इस फोन में 720X1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में 8जीबी रियल के साथ 8जीबी तक की वर्चुअल रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मेमरी 256जीबी की है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है (itel P55+ 4G Smartphone)

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। आइटेल का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर काम करता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles