Khabarwala 24 News New Delhi : Jaat Box Office Collection Day 13 सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जाट की सफलता का शोर इस वक्त हर तरफ मचा हुआ है। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हर रोज हैरान करने वाली कमाई कर रही है। ऐसा माना जा रहा था की सेकेंड वीकेंड बीतने के बाद जाट की कमाई पर ब्रेक लगेगा, लेकिन फिलहाल तो ऐसा कुछ भी होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से जाट ने शॉकिंग कलेक्शन करके दिखाया है। आइए जानते हैं कि दूसरे मंगलवार को जाट ने कितने नोट छापे हैं।
13वें दिन जाट के खाते में आई इतनी रकम (Jaat Box Office Collection Day 13)
निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी की एक्शन थ्रिलर जाट रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इस दौरान अब तक अपनी शानदार कमाई के जरिए जाट ने जमकर वाहवाही लूटी है। रिलीज के 13वें दिन भी फिल्म की बंपर कमाई का सिलसिला जारी रहा है। गौर किया जाए जाट के दूसरे मंगलवार के कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल की इस फिल्म ने अनुमानित 2 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
100 करोड़ आंकड़े के करीब आ सकती है (Jaat Box Office Collection Day 13)
तुलना की जाए बीते सोमवार से फिल्म की कमाई में कोई कटौती नहीं हुई है और 12वें दिन की तरह आज भी उतने ही नोट छापे हैं। इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि फिलहाल फैंस के सिर पर जाट का फितूर जमकर चढ़ा हुआ है और वह सनी की फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि जल्द ही जाट घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लेगी। माना जा रहा है कि अगर इसी लय के साथ जाट का कलेक्शन चलता रहा तो ये मूवी 100 करोड़ के आंकड़े के करीब भी पहुंच सकती है।
Box Office पर जाट डेली कलेक्शन ग्राफ (Jaat Box Office Collection Day 13)
पहला दिन 9.62 करोड़
दूसरा दिन 7 करोड़
तीसरा दिन – 9.95 करोड़
चौथा दिन- 14.05 करोड़
पांचवा दिन- 7.30 करोड़
छठा दिन- 6 करोड़
सातवां दिन- 4.05 करोड़
आठवां दिन- 4.27 करोड़
नौवां दिन- 3.95 करोड़
दसवां दिन- 3.90 करोड़
11वां दिन- 5.15 करोड़
12वां दिन- 2 करोड़
13वां दिन- 2 करोड़
टोटल- 79.18 करोड़