Khabarwala 24 News New Delhi : Jaat Teaser Release सनी देओल गदर के जरिए धमाल मचाने के बाद अब जल्द ही नई फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। दरअसल, 67 साल उम्र में भी पर्दे पर एक्टिव सनी देओल इन दिनों आने वाली फिल्म जाट में बिजी हैं। मंगलवार को जाट के निर्माताओं ने आगामी फिल्म से उम्मीद की एक झलक साझा की। इसमें सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच एक एपिक बैटल होगा। सनी ने मैथरी मूवी मेकर्स के साथ एक पोस्ट में अपनी आने वाली फिल्म के टीजर वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर आग लगा दी।
Jaat में खूंखार खलनायक बने हैं रणदीप हुड्डा (Jaat Teaser Release)
क्लिप में जाट और रणतुंगा के बीच एक इंटेंस बैटल दिखाया गया है, जो क्रूर बल और इच्छाशक्ति की एक एपिक फाइट होती है। वीडियो में सनी की एंट्री शक्तिशाली होती है जो हाथ में सिगरेट लेकर, हड्डियों को कुचलने वाले वार के साथ दुश्मनों के झुंड को मारता है और जब तनाव चरम पर होता है, तो वह बोलता है ‘मैं जाट हूं’ क्योंकि वो रणदीप द्वारा निभाई निर्दयी खलनायक के साथ सींगों को बांधता है। बॉक्स ऑफिस पर #JAAT के आगमन के अभी 30 दिन बाकी हैं।
खतरनाक और उग्र चरित्र रणतुंगा की झलक (Jaat Teaser Release)
10 मार्च को, रणदीप ने सनी देओल स्टारर फिल्म जाट से अपने खतरनाक और उग्र चरित्र रणतुंगा की एक झलक साझा की है। रणदीप ने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार का परिचय देने के लिए एक टीजर वीडियो साझा किया है। वीडियो की शुरुआत पुलिस स्टेशन में बैठे अभिनेता से होती है, वो कहता है ‘मुझे मेरा नाम बहुत प्यारा है (मेरा नाम मेरे लिए बहुत मायने रखता है)’ फिर वो अपने किरदार का नाम रणतुंगा घोषित करता है।
10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म (Jaat Teaser Release)
जाट फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं। फिल्म में हर एक अभिनेता अपनी भूमिकाओं में अपनी अनूठी तीव्रता और गहराई लाता है, जिससे एक बेहतरीन सीन्स भी देखने को मिलते हैं। फिल्म में थमन एस द्वारा रचित साउंडट्रैक है और फोटोग्राफी के निर्देशक के रूप में ऋषि पंजाबी हैं। फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी। स्टारकास्ट हिंदी सिनेमा की हो लेकिन प्रोड्यूसर से लेकर म्यूजिक बैकग्राउंड साउथ सिनेमा का ही होगा।