Wednesday, December 11, 2024

Jaat Teaser सनी देओल का हड्डीतोड़ अवतार है धमाकेदार, जाट हूं, सिर कटने के बाद भी हथियार नहीं छोड़ता… सनी देओल की फिल्म का देखें टीजर

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Jaat Teaser ‘गदर 2’ से तहलका मचाने वाले सनी देओल अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। उनकी फिल्म ‘जाट’ का टीजर रिलीज हो गया है। इसमें सनी देओल एक बार फिर अपने उसी अवतार में नजर आए रहे हैं, जिसके लिए वह फैंस के बीच मशहूर हैं। यानी एक्शन अवतार। सनी देओल गुंडों को कभी डंबल से पीट रहे हैं तो कभी पूरा पंखा निकालकर ही उनपर कूद पड़ते हैं। ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं।

टीजर में क्या दिखाया (Jaat Teaser)

Jaat के टीजर की शुरुआत कुछ लोगों से होती है, जिन्हें किसी ने बुरी तरह पीटा और छत से लटका दिया। ये काम किसने किया पता नहीं। तभी कोई पूछता है कि कौन है ये और कहां से आया है? तेरे पीछे क्यों लगा है? फिर दूसरे आदमी की एंट्री होती है और वो बताता है- शाम के साए में वो आता है और रोशनी से पहले गायब हो जाता है। पता है, उन 12 घंटों में जितने मिनट होते हैं, उनसे ज्यादा हड्डियां वो तोड़ चुका है।’

सनी देओल का हड्डीतोड़ अवतार (Jaat Teaser)

और फिर एंट्री होती है सनी देओल की, जिनका चेहरा धीरे-धीरे दिखाया जाता है। वह मार-धाड़ करते नजर आते हैं। फिर वह बोलते हैं- मैं जाट हूं। सिर कटने के बाद भी हथियार नहीं छोड़ता।

सिस्टम से लड़ने वाला हीरो बनकर आ रहे हैं सनी? (Jaat Teaser)

‘जाट’ का पूरा सेटअप देखकर लगता है जैसे ये कोई विजिलांते थ्रिलर कहानी है। यानी इसमें हीरो कानून या किसी सरकारी सिस्टम के खिलाफ लड़ने उतरा है और अपने या अपने किसी चाहने वाले के साथ हुई किसी गलत चीज के बदले सबको सबक सिखा रहा है।

‘जाट’ के डायरेक्टर गोपीचंद मलिनेनी, तेलुगू सिनेमा के पॉपुलर मास डायरेक्टर हैं। उन्होंने रवि तेजा के साथ ‘डॉन सीनू’ और ‘क्रैक’ जैसी हिट्स दी हैं। पिछले साल ही उन्होंने तेलुगू स्टार बालैय्या (नंदमुरी बालकृष्ण) के साथ ‘वीर सिम्हा रेड्डी’ बनाई थी, जो हिट रही थी। सनी देओल के साथ गोपीचंद का ये कॉम्बो टीजर में तो कमला करता नजर आ रहा है। फिल्म में दोनों ने क्या धमाका किया है, ये अप्रैल 2025 में पता चलेगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles