Friday, December 27, 2024

जेल से ही महा ठग सुकेश ने ईस्टर की शुभकामनाएं दी,(Jacqueline Fernandez)एक प्यार भरा लव लेटर भी लिखा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News New Delhi : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के रिलेशनशिप के चर्चे आए दिन होते रहते हैं। सुकेश की गिरफ्तारी के बाद जैकलीन भी मुश्किल में पड़ गई थीं। तिहाड़ जेल में बंद सुकेश अक्सर जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। सुकेश आए दिन जैकलीन के लिए लव लेटर लिखते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में, एक बार फिर सुकेश ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए एक प्यार भरा मैसेज भिजवाया है.

सुकेश ने जैकलीन को क्या लिखा मैसेज

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश ने जैकलीन को ईस्टर की शुभकामनाएं दी हैं। सुकेश ने स्पेशल मैसेज में लिखा, मेरी बेबी, मेरी बोम्मा, जैकलीन बेबी ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह साल के आपके पसंदीदा त्योहारों में से एक है और आपको ईस्टर एग्स बहुत पसंद है। इसके अलावा सुकेश ने ये भी कहा कि वह उन्हें काफी ज्यादा मिस कर रहे हैं।
सुकेश ने आगे लिखा है, क्या आपको पता है कि आप कितनी खूबसूरत हो मेरी बेबी, इस दुनिया में तुमसे खूबसूरत कोई नहीं है, मेरी बनी रेबिट, आई लव यू मेरी बेबी, तुम और मैं हमेशा के लिए एक साथ आने के लिए बने हैं। मेरी फॉरएवर सुकेश ने लेटर में ये भी लिखा कि ये वक्त जल्द ही बीत जाएगा। सुकेश ने अपने लेटर मे कहा, जब मैंने तू मिले, दिल खिले और जीने को क्या चाहिए के नए वर्जन को सुना तो मुझे तुम्हारी याद आ रही थी।

क्यों जेल में बंद हैं सुकेश?

आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्य आरोपी हैं। इसके चलते वह जेल में बंद हैं। इस केस में जैकलीन का भी नाम सामने आया था, क्योंकि सुकेश ने उन्हें काफी महंगे तोहफे दिए थे। जैकलीन को भी कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।

जेल से ही महा ठग सुकेश ने ईस्टर की शुभकामनाएं दी,(Jacqueline Fernandez)एक प्यार भरा लव लेटर भी लिखा जेल से ही महा ठग सुकेश ने ईस्टर की शुभकामनाएं दी,(Jacqueline Fernandez)एक प्यार भरा लव लेटर भी लिखा जेल से ही महा ठग सुकेश ने ईस्टर की शुभकामनाएं दी,(Jacqueline Fernandez)एक प्यार भरा लव लेटर भी लिखा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles