Jagannath Rath Yatra Khabarwala24NewsHapur: भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 25 जून रविवार को 23 वीं भव्य जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाएगी। वहीं रथयात्रा महोत्सव का शुभारंभ कल यानि 11 जून से शुरू हो जाएगा। 25 जून तक प्रतिदिन भगवान जगन्नाथ के कार्यक्रम होते रहेंगे।
2001 से प्रति वर्ष निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ रथयात्रा
महोत्सव के बारे में जानकारी देने के लिए शनिवार को सर्राफा बाजार में समिति सेवादार राकेश वर्मा के प्रतिष्ठान पर हुई पत्रकार वार्ता में राकेश वर्मा ने बताया कि वर्ष 2001 से भगवान जगन्नाथ रथयात्रा प्रत्येक वर्ष निकाली जा रही। समय-समय के साथ यात्रा की भव्यता भी बढ़ती जा रही है। रथयात्रा 25 जून को सुबह 8 बजे से पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर विश्राम करेगी। वही दोपहर 12 बजे भगवान का महाभोग लगाया जाएगा। रथयात्रा में भगवान को विशेष श्रृंगार के लिए वृंदावन से कारीगरों को बुलाया गया है। वहीं रथयात्रा में शामिल होने के लिए संत गौरदास महाराज, कार्तिक कृष्ण गोस्वामी, आशुतोष महाराज, नवनीत प्रियदास, रसिक नरेश, स्वामी डॉ. विवेकानंद, स्वामी रविंद्रानंद, रसिक वरूण तोमर, दिव्यादास आदि आ रहे है।
11 को होगा नौका विहार उत्सव
सेवादार विनय गर्ग ने बताया कि महोत्सव के तहत कल यानि 11 जून रविवार को शाम 6.30 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान जगन्नाथ का नरेंद्र सरोवर स्नान व नौका विहार उत्सव होगा।
18 से 24 तक निकाली जाएगी प्रभात फेरी
सेवादार हरिओम अग्रवाल ने बताया कि 18 जून से 24 जून तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी विभिन्न मोहल्लों में निकाली जाएगी। 19 जून से 23 जून तक शाम को संकीर्तन का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर में होगा और 24 जून को रात्रि में नेत्रोत्सव पुराना बाजार स्थित शिव मंदिर में मनाया जाएगा।
श्रद्धालुओं से किया अनुरोध
सेवादार राजेश अग्रवाल ने बताया कि 23 साल से अनवरत चल रही रथयात्रा में सभी का सहयोग रहता है। इसके लिए कोई चंदा नहीं मांगा जाता है अपनी इच्छा से ही लोग सहयोग करते है। उन्होंने कहा कि रथयात्रा में लोग कीमती सामान लेकर न आए। रथ को खींचने वाले कोई भी चमड़े का सामान नहीं पहने और सभी लोग भारतीय संस्कृति के हिसाब से धोती कुर्ता पहनकर आए तो अच्छा लगेगा।
खिचड़ी वितरण कर करते हैं गो सेवा
समिति के सेवादार जयभगवान ने बताया समिति 20 बरसों से हर सोमवार को रेलवे रोड पर खिचड़ी वितरण करती हे व हर महीने में एक वार गो सेवा करती हे
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर समिति के संजीव कुमार आड़ वाले, संजय गुप्ता संजय साड़ी वाले,जीतु,अनुराग,मोनू शर्मा,नवीन,मुकेश,गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।