Saturday, February 22, 2025

श्री सम्मेद शिकरजी बचाओ आंदोलन का जैन समाज ने किया समर्थन, सौंपा ज्ञापन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज  हापुड़ : श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन के समर्थन में श्री दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि पारसनाथ पर्वतराज को वन्य जीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिए घोषित इको सेसिटिव जोन के अंतर्गत जोनल मास्टर प्लान व पर्यटन मास्टर प्लान, पर्यटन/धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाए। पारसनाथ पर्वतराज को बिना जैन समाज की सहमति के इको सेसिटिव जोन के अंतर्गत वन जीव अभ्यारण्य का एक भाग और तीर्थ माना जाता है लिखकर तीर्थराज की स्वतंत्र पहचान व पवित्रता नष्ट करने वाली झारखंड सरकार की अनुशंसा पर केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना को अविलंब रद्द किया जाए।

पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन की मांस मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाए। पर्वतराज की वंदना मार्ग को अतिक्रमण, वाहन संचालन व अभक्ष्य सामग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण, सामान जांच के लिए सीआरपीएफ व स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे सहित दो चैक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाए जाएं। पर्वतराज से पेड़ों का अवैध कटान, पत्थरों का अवैध खननऔर महुआ के लिए आग लगाना प्रतिबंधित हो।

एसडीएम दिग्विजय सिंह ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उचित माध्यम से भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैना, महामंत्री अशोक जैन, विकास जैन, सुखमाल जैन, एस.के.जैन, योगेश जैन, सुशील जैन, भुवन जैन, प्रदीप जैन, मोनू जैन, तुषार जैन, अर्चित, पंकज जैन, डाक्टर अनिल जैन, रेणुका जैन, प्रगति जैन, नीतू जैन, प्रभा जैन, कविता जैन आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles