Khabarwala 24 News Hapur: Jain Kanya Pathshala Inter College श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के प्रबंध समिति के चुनाव होने पर चुनाव अधिकारी राजेश कुमार (प्रधानाचार्य मारवाड इन्टर कालेज, पिलखुवा)तथा जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड पर्यवेक्षक डा.जया मिश्रा ने निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा कर उन्हे नियुक्ति पत्र वितरित किए।
यह चुने गए पदाधिकारी (Jain Kanya Pathshala Inter College)
पदाधिकारियों में अरविंद कुमार जैन अध्यक्ष, विनोद कुमार जैन उपाध्यक्ष, अनिल जैन प्रबंधक, अतुल जैन उप प्रबंधक, गौरव जैन कोषाध्यक्ष, सुशील जैन, राजीव जैन, राजेश जैन, अभिषेक जैन, सचिन जैन, अरुण जैन कसेरे, अरुण जैन आलू वाले सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।
यह रहे मौजूद (Jain Kanya Pathshala Inter College)
जैन समाज के कमेटी द्वारा श्री जैन कन्या पाठशाला की नवनिर्मित कमेटी को शुभामनाइये प्रदान की गई ।जैन समाज के संरक्षक इंजीनियर सतीश कुमार जैन, सुधीर जैन, प्रमोद जैन, महामंत्री अशोक जैन, कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन,मंत्री आकाश जैन,सुरेश चन्द जैन, तुषार जैन, राजीव जैन, विकास जैन,प्रतीक जैन, आर के जैन, सुरेश चंद जैन सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।