Khabarwala 24 News New Delhi : Jaipur Tanker Blast Update जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए भीषण अग्निकांड में मरने वालों की संख्या अबतक 14 हो चुकी है और 35 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से 28 लोग 80 फीसद तक जल चुके हैं। कई लोग वेंटिलेटर स्पोर्ट पर हैं। दरअसल, भांकरोटा अजमेर रोड बीते दिन सुबह 6 बजे के करीब एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर होते ही भयंकर विस्फोट हुआ। इससे कई मीटर दूर वाहन इसकी चपेट में आ गए। हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के शव पहचाने भी नहीं जा रहे। डीसीपी पश्चिम जयपुर अमित कुमार ने ये जानकारी दी।
शवों का होगा डीएनए (Jaipur Tanker Blast Update)
कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों के डीएनए सैंपल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल जांच के लिए भेजे गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को सुबह 6 बजे के करीब एलपीजी गैस से भरा टैंकर एक ट्रक से टकरा गया। टैंकर जब यू टर्न ले रहा था, तभी उसकी टक्कर ट्रक से हुई जिससे भयंकर विस्फोट हुआ। जिससे 14 लोगों की मौत हो गई।
अब तक क्या हुआ (Jaipur Tanker Blast Update)
ब्लास्ट का असर डेढ़ किमी क्षेत्र तक हुआ। घटना के पास से गुजर रहे 40 वाहन इसकी चपेट में आ गए, जिससे शुरुआत में 7 लोगों की मौत की बात सामने आई। हवा में उड़ रहे पक्षी भी बच नहीं सके, बाइक सवार युवक के चेहरे पर हेलमेट तक चिपक गया। घटना के पास से गुजर रहे 40 वाहन इसकी चपेट में आ गए, इसके बाद कई अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और घायलों की मदद की।
सीएम ने किया दौरा (Jaipur Tanker Blast Update)
वहीं, सीएम ने अस्पताल का दौरा किया। पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताया और मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। कई शवों की पहचान नहीं हो पाने के कारण सरकार ने अब उनके डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
पीएम ने जताया दुख (Jaipur Tanker Blast Update)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। पीएम ने एक पोस्ट में कहा कि लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। उन्होंने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रु की सहायता देने की घोषणा की।