Khabarwala 24 News News Delhi: Jamnapaar पिछले कई साल से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अपने दर्शकों के लिए खूब नया-नया कंटेंट लेकर आ रहे हैं। वह चाहते हैं कि कैसे भी उनके प्लेटफॉर्म की व्यूअरशिप खूब बढ़े। लेकिन यहां चक्कर फंसता है ओटीटी एप के सब्सक्रिप्शन का। अब कोई भी सीरीज को देखने के लिए ओटीटी एप्स पर पैसे तो खर्चने ही पड़ते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे एप और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिल्कुल फ्री है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज जमनापार आज रिलीज हो गई है। इस सीरीज की कहानी बड़ी ही दिलचस्प है। चलिए बताते हैं कि इसे कहां देखें।
जमना पार की क्या है कहानी (Jamnapaar)
इस वेब सीरीज की कहानी शांतनु बंसल उर्फ शैंकी की है। जो दिल्ली के एक छोटे से इलाके जमनापार का रहने वाला है, लेकिन वह साउथ दिल्ली की गगनचुंबी इमारतों तक पहुंचना चाहता है और अपना वजूद तलाशने के लिए सफर पर निकल पड़ता है। शांतनु अपनी परवरिश को लेकर काफी परेशान है और वह सोंचता है कि अगर उसे साउथ दिल्ली में किसी तरह से नौकरी मिल जाए तो लाइफ सेट हो जाएगी।
ये कलाकार सीरीज में आए नजर (Jamnapaar)
शांतनु से शैंकी बनने के लिए वह तमाम तिकड़म भिड़ाता है और जतन करता है। शैंकी की कहानी परिवार, दोस्ती और खुद को अहमियत देने पर जोर डालती है। इस वेब सीरीज में रित्विक सहोरे, वरुण बडोला, रघु राम, सृष्टि गांगुली रिंदानी और अंकिता सहगल मुख्य भूमकाओं में हैं।
जमनापार फ्री में कैसे देखें (Jamnapaar)
जममनापार वेब सीरीज अमेजन मिनी टीवी पर 24 मई को रिलीज हो चुकी है। अगर आप भी किसी कंटेंट को देखने के लिए पैसे खर्च करना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। लेकिन इसके लिए आपके पास अमेजन का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी नहीं है। तो बस इंतजार किस बात का उठाइए अपना मोबाइल फोन और फ्री में देख डालिए यह वेब सीरीज।