खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: तहसील क्षेत्र के बीस गांवों में एसडीएम सदर शीतकालीन भ्रमण कर जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या को सुनेंगे। इसको लेकर उन्होंने रोस्टर जारी कर दिया है।
एसडीएम दिग्विजय सिंह ने बताया कि गांव औरंगाबाद में 7 जनवरी, धनवाली अट्टा में दस जनवरी, नूरपुर में 14, शाहपुर जट्ट में 17, गजालपुर में 21, तिगरी में 24, आगापुर सराय में 28, वीरसिंगपुर में 31 जनवरी, कांवी में 4 फरवरी, सांवी में 7 फरवरी, दादरी में 11, पूठा हुसैनपुर में 14, शेखपुर में 18, कस्तला कासमाबाद में 21, फाजिलपुर उर्फ मोरपुर में 25फरवरी , मुरादपुर निजामसर में चार मार्च, अल्लाबक्शपुर उर्फ बागड़पुर में सात मार्च, सीतादेई में 11 व बड़ौदा हिंदवान में 14 मार्च को शाम चार बजे से जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा।