Japan PM Speech Blast: जापान (JAPAN) के PM फुमियो किशिदा (FUMIO KISHIDA) की सभा में शनिवार (15 APRILअप्रैल) को एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमका ( ब्लास्ट ) वाकायामा (WAKAYAMA) शहर में प्रधानमंत्री PM किशिदा का भाषण शुरू होने से ठीक पहले हुआ। इस दौरान एक जबरदस्त विस्फोट की आवाज आई। जानकारी के मुताबिक, जापान के पीएम फुमियो किशिदा पर स्मोक बम से हमला किया गया था। घटनास्थल पर मौजूद कई लोगों का कहना है कि बम धमाका बहुत ही जोर का हुआ था.।
जिस जगह पर जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भाषण देने गए थे, वहां से घटना के बाद एक वीडियो भी जारी किया गया है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग भागने लगते हैं। वहीं एक आदमी को कई लोगों ने जमीन पर गिरा कर पकड़ रखा है।
बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा
घटनास्थल पर पुलिस भी मौजूद थी, जिन्होंने किसी आदमी को पकड़ रखा है। तीन से चार की संख्या में पुलिस अधिकारी ने आदमी को पकड़ रखा है. हालांकि, घटना के बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बच गए। ये घटना तब हुई, जब जापान के प्रधानमंत्री सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के साथ स्पीच देने वाले थे।
वहीं एक अन्य वीडियो में लोग भाषण के दौरान फोटो और वीडियो ले रहे थे। इसी बीच एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके बाद लोग चीखने चिल्लाने लगे. इधर-उधर भागने लगे।