Khabarwala 24 News New Delhi: Jara hatke ठंड बढ़ने के साथ, साउथ कोरिया में एक दिलचस्प और अनोखी पहल सामने आई है, जिसमें लोग पेड़ों को स्वेटर पहनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, न केवल अपने पालतू जानवरों बल्कि पेड़ों को भी ऊनी स्वेटर पहनाए जाते हैं। यह नजारा सियोल शहर में देखने को मिल रहा है, जहां एक संस्था के लोग सर्दी से पेड़ों को बचाने के लिए स्वेटर पहनाने का काम कर रहे हैं।
वीडियो किया साझा (Jara hatke)
इंस्टाग्राम पर @seoul.southkorea नामक अकाउंट पर इस दिलचस्प वीडियो को साझा किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि लोग अपने घरों से खुद स्वेटर सिलकर पेड़ों पर पहनाते हैं।
पेड़ों का किया जा सके संरक्षण (Jara hatke)
यह पहल सियोल के नागरिकों के बीच बढ़ रही है, ताकि सर्दी के मौसम में पेड़ों को ठंड से बचाया जा सके और उनका संरक्षण किया जा सके।