Khabarwala 24 News New Delhi: Jasprit Bumrah टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब ये खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वहीं जसप्रीत बुमराह के संन्यास को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं जिन पर उन्होंने विराम लगा दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में टी20 विश्व कप विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
Jasprit Bumrah said, "my retirement is far far away, I've just started". pic.twitter.com/A4UhtgL6eE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
‘बहुत विशेष है यह मैदान’ (Jasprit Bumrah)
वानखेडे़ में खिलाड़ियों को सम्मानित करने के दौरान टी20 विश्व कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह भी मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा, यह मैदान सही में बहुत विशेष है। मैं तब बच्चा था तो यहां आया था और आज मैंने जो देखा, ऐसा पहले कभी नहीं देखा। अपने बेटे को देखकर मैं भावुक हो गया और मेरे पास शब्द नहीं थे। मैंने अपनी पत्नी से कहा कि मैं अपने बेटे को देखना चाहता हूं। बेटे को देखकर भावनाएं सामने आती हैं। मैंने रोना शुरू कर दिया और दो-तीन बार रोया।
Gaurav Kapoor said "I am thinking of signing a petition to declare Jasprit Bumrah as a national treasure. Will you sign it?"
Virat Kohli replied "I will sign it right now" pic.twitter.com/08Hpvk9t9z
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
अभी बहुत दूर है संन्यास : बुमराह (Jasprit Bumrah)
अपने संन्यास को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि यह अभी काफी दूर है। मैंने अभी शुरुआत की है. आशा है कि संन्यास अभी दूर है। वहीं कोहली ने बुमराह की तारीफ में कहा, ‘बुमराह जैसा खिलाड़ी एक पीढ़ी में पैदा होता है और हमें खुशी है कि वह हमारे लिए खेलता है।
Jasprit Bumrah Said – "My Retirement is far far away, I've just started".
These words from Bumrah seems like Silent Warning ⚠️ for many Batters around the World 🌍 #JaspritBumrah #VictoryParade pic.twitter.com/k4qvJ8aEHF
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) July 4, 2024
हर अहम मौके पर टीम को विकेट लेकर दिए (Jasprit Bumrah)
बता दें कि टी20 विश्व कप के दौरान जसप्रीत बुमराह ने भारत को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान रोहित शर्मा ने जब-जब उन्हें गेंद थमाई, उन्होंने टीम और कप्तान को निराश नहीं किया बल्कि अहम विकेट चटकाकर दिए। बात फाइनल मैच की हो या पाकिस्तान के खिलाफ कड़े मुकाबले की, बुमराह ने अपनी जादुई गेंदबाजी से भारत को जीत दिलाने में मदद की।